ETV Bharat / state

नीमच: पबजी गेम खेलने के दौरान बच्चे की हुई मौत, पढ़िए पूरी खबर - अस्पताल नीमच

पबजी गेम खेलते- खेलते एक बच्चा अचानक बेहोश हो गया, परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मध्यप्रदेश
author img

By

Published : May 30, 2019, 3:40 PM IST

नीमच। एक बच्चे की पबजी गेम खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल बच्चा पबजी गेम खेलने में मग्न था, तभी वो बेहोश होकर नीचे गिर गया. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चे के पिता हारून राशिद ने बताया कि उनका बेटा पबजी गेम खेल रहा था. डेढ़-दो घंटों से वह पबजी ही खेल रहा था. उनका बेटा खेलते खेलते बेहोश हो गया. जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टरों के पास लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर अशोक जैन ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी. डॉक्टर ने बच्चे की मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है.

नीमच। एक बच्चे की पबजी गेम खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल बच्चा पबजी गेम खेलने में मग्न था, तभी वो बेहोश होकर नीचे गिर गया. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चे के पिता हारून राशिद ने बताया कि उनका बेटा पबजी गेम खेल रहा था. डेढ़-दो घंटों से वह पबजी ही खेल रहा था. उनका बेटा खेलते खेलते बेहोश हो गया. जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टरों के पास लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर अशोक जैन ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी. डॉक्टर ने बच्चे की मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है.

Intro:पबजी गेम खेलने वालों होशियार, गेम ने ली युवक की जान
मंगल कुशवाह मनासाBody:पबजी गेम खेलने वालों होशियार, गेम ने ली युवक की जान

बच्चो से लेकर युवको तक पबजी गेम उनके दिमाग में एक बार उतर गया तो वह बहार निकलना बहुत मुश्किल है इस गेम से वह इसको दिन हो या रात काफी लम्बे समय तक खेलते रहते है। कुछ महीनों से पबजी गेम विवादों में घिरा नजर आया है एक तरफ पबजी गेम की वजह से कई घटनाएं बड़ रही है और दूसरी तरफ बच्चों में इस गेम की लत लग गई हैं।
एक बार फिर पबजी को लेकर हैरान करने देनें वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 16 साल के युवक की पबजी गेम खेलते हुए मौत हो गई है। दरअसल नीमच में चचेरे भाई के लग्न आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने नसीराबाद से नीमच आये 26 मई, जो निवास पर पूर्व पार्षद हारून रशीद कुरैशी के 16 वर्षीय पुत्र फुरहान उर्फ़ छोटू विगत दिनों सोमवार शाम को फुरहान अपने एंड्राइड मोबाइल में करीबन ढेड़ घंटे से पबजी गेम खेल रहा था और कह रहा था की इसको मार दो इसी दौरान वह अचंभित होकर गिर गया परिजन द्वारा उसे तत्काल चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत बताया। फुरहान एक मेघावी छात्र जो सेंट्रल स्कूल नसीराबाद में कक्षा 12वीं था। फुरहान तो अब इस दुनिया में नही है मगर वह पबजी गेम खेलने वाले बच्चो को संकेत दे गया की जो बच्चे पबजी गेम खेल रहे है वो इस खतरनाक गेम को नही खेले। एक माँ ने जिसे उसने अपनी आखो से सामने बचपन से धीरे धीरे बड़ा होते देखा, एक पिता जिसने उसे चलना सिखाकर स्कूल का रास्ता दिखाया इस गेम ने छिन लिया वो सहारा जिसमे अभी पूरी तरीके से दुनिया भी नही देखी थी।
बाइट -1 -डॉक्टर अशोक जैन नीमच
बाइट-2- हारून राशिद मृतक के पिता

मंगल कुशवाह की रिपोर्टConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.