ETV Bharat / state

अफीम तस्करों पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की कार्रवाई - नीमच न्यूज

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम ने नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव कंजार्डा में दबिश देते हुए करीब 13 किलो अफीम बरामद किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

central bureau of narcotics action
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:39 PM IST

नीमच। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम ने एक घर में दबिश देकर एक मकान से 13 किलो अफीम और 739 किलो डोडाचूरा बरामद किया. वहीं एक आरोपी फरार हो गया. टीम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • 13 किलो अवैध अफीम बरामद

डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर प्रमोद सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर अधीक्षक आदित्य रंजन ने नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव कंजार्डा में बने एक मकान में दबिश दी. टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान से करीब 13 किलो अफीम बरामद की.

  • 49 कट्‌टों में 739 किलो डोडाचूरा मिला

अधीक्षक आदित्य रंजन ने बताया कार्रवाई के दौरान टीम को 49 कट्‌टों से 739 किलो डोडाचूरा भी मिला. 26 कट्‌टों में कुल करीब 175 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ. इसके अलावा जांच के लिए कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए.

नशे के खिलाफ पुलिस लामबंद, पकड़ी गई भांग की बड़ी खेप

  • कार्रवाई बाधित करने की कोशिश की गई

डीएनसी प्रमोदसिंह और अधीक्षक आदित्य रंजन ने बताया इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्‌ठा होकर कार्रवाई को बाधित करने की कोशिश भी की गई. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल के सहयोग से भीड़ को तितर-बितर किया गया.

नीमच। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम ने एक घर में दबिश देकर एक मकान से 13 किलो अफीम और 739 किलो डोडाचूरा बरामद किया. वहीं एक आरोपी फरार हो गया. टीम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • 13 किलो अवैध अफीम बरामद

डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर प्रमोद सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर अधीक्षक आदित्य रंजन ने नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव कंजार्डा में बने एक मकान में दबिश दी. टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान से करीब 13 किलो अफीम बरामद की.

  • 49 कट्‌टों में 739 किलो डोडाचूरा मिला

अधीक्षक आदित्य रंजन ने बताया कार्रवाई के दौरान टीम को 49 कट्‌टों से 739 किलो डोडाचूरा भी मिला. 26 कट्‌टों में कुल करीब 175 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ. इसके अलावा जांच के लिए कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए.

नशे के खिलाफ पुलिस लामबंद, पकड़ी गई भांग की बड़ी खेप

  • कार्रवाई बाधित करने की कोशिश की गई

डीएनसी प्रमोदसिंह और अधीक्षक आदित्य रंजन ने बताया इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्‌ठा होकर कार्रवाई को बाधित करने की कोशिश भी की गई. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल के सहयोग से भीड़ को तितर-बितर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.