ETV Bharat / state

नीमच में CBN टीम की कार्रवाई, चाय के पैकेट में मादक पदार्थ छिपा कर टायर के ट्यूब में ले जा रहे थे आरोपी - नीमच में तस्करों ने निकाला नया तरीका

नीमच में तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए टैक्टर में रखे टायर के ट्यूब में चाय की पत्ती के पैकेटों के अंदर डोडा चूरा व अफीम रखकर तस्करी कर रहे हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने 161.650 किलो डोडा चूरा और 4.500 किलो अवैध अफीम बरामद की है. मौके पर पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

Action of CBN team in Neemuch
नीमच में सीबीएन टीम की कार्रवाई
author img

By

Published : May 20, 2023, 4:22 PM IST

नीमच। तस्करों ने मादक पदार्थों की तस्करी के लिए नया तरीका निकाला है. तस्करों ने चाय के पैकेटों में डोडा चूरा को पैक किया और टायरों के ट्यूब के बीच छिपाकर इसे ले जा रहे थे. इस दौरान मुखबिर ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच को सूचना देकर तस्करों को पकड़वा दिया. पुलिस ने 5 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिनसे 161.650 किलो डोडा चूरा और 4.500 किलो अवैध अफीम बरामद की गई है. पुलिस 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश करेगी उसके बाद जेल भेजा जाएगा.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जा रहे थे अवैध डोडा-चूरा: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. CBN को तस्करों द्वारा डोडा-चूरा की तस्करी के नये तरीके का पता चला है. बताया जा रहा है कि सीबीएन नीमच को 18 मई 2023 को मुखबीर ने सूचना दी कि जावद से ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाएगी, जिसमें गोपनीय तरीके से अवैध डोडा-चूरा भरा हुआ है.

सख्ती के बाद कबूला जुर्म: पुख्ता सूचना होने पर सीबीएन द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई. मुखबिर द्वारा बताए मार्ग पर टीम पहुंची. कुछ देर बाद टीम को वाहन आता हुआ दिखाई दिया. वाहन को अधिकारियों ने रोका तो वे घबरा गए. सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रॉली में रखे 8 टायरों में डोडा चूरा छिपा रखा है. इसके बाद सुरक्षा कारणों की वजह से वाहन को सीबीएन कार्यालय नीमच लाया गया. चाय के 695 पैकेटों में कुल 161.650 किलोग्राम डोडा-चूरा भरा हुआ मिला. साथ ही 9 पारदर्शी थैलियों में छुपाई गई अवैध अफीम भी मिली. सीबीएन पुलिस नीमच ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

  1. Gwalior Crime News: दोस्ती में बिजनेस का झांसा देकर ठगे थे 35 लाख रुपए, मथुरा से आरोपी गिरफ्तार
  2. Gwalior Fraud: ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, साइबर अपराधी नागपुर से गिरफ्तार
  3. पेड़ लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, गोरखपुर भाग रहे आरोपियों में से 1 गिरफ्तार, 25 लाख बरामद

केसर खेड़ी से 4.500 किलोग्राम अफीम बरामद: ऐसी ही एक अन्य कार्रवाई में 19 मई 2023 को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) सिंगरौली और नीमच के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर, ग्राम केसर खेड़ी तहसील कपासन, जिला चित्तौड़गढ़ में एक संदिग्ध के घर की तलाशी ली. ग्राम केसर खेड़ी तहसील कपासन में आरोपी के घर कंटेनर में रखी 4.500 किलोग्राम अफीम मिली.

नीमच। तस्करों ने मादक पदार्थों की तस्करी के लिए नया तरीका निकाला है. तस्करों ने चाय के पैकेटों में डोडा चूरा को पैक किया और टायरों के ट्यूब के बीच छिपाकर इसे ले जा रहे थे. इस दौरान मुखबिर ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच को सूचना देकर तस्करों को पकड़वा दिया. पुलिस ने 5 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिनसे 161.650 किलो डोडा चूरा और 4.500 किलो अवैध अफीम बरामद की गई है. पुलिस 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश करेगी उसके बाद जेल भेजा जाएगा.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जा रहे थे अवैध डोडा-चूरा: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. CBN को तस्करों द्वारा डोडा-चूरा की तस्करी के नये तरीके का पता चला है. बताया जा रहा है कि सीबीएन नीमच को 18 मई 2023 को मुखबीर ने सूचना दी कि जावद से ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाएगी, जिसमें गोपनीय तरीके से अवैध डोडा-चूरा भरा हुआ है.

सख्ती के बाद कबूला जुर्म: पुख्ता सूचना होने पर सीबीएन द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई. मुखबिर द्वारा बताए मार्ग पर टीम पहुंची. कुछ देर बाद टीम को वाहन आता हुआ दिखाई दिया. वाहन को अधिकारियों ने रोका तो वे घबरा गए. सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रॉली में रखे 8 टायरों में डोडा चूरा छिपा रखा है. इसके बाद सुरक्षा कारणों की वजह से वाहन को सीबीएन कार्यालय नीमच लाया गया. चाय के 695 पैकेटों में कुल 161.650 किलोग्राम डोडा-चूरा भरा हुआ मिला. साथ ही 9 पारदर्शी थैलियों में छुपाई गई अवैध अफीम भी मिली. सीबीएन पुलिस नीमच ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

  1. Gwalior Crime News: दोस्ती में बिजनेस का झांसा देकर ठगे थे 35 लाख रुपए, मथुरा से आरोपी गिरफ्तार
  2. Gwalior Fraud: ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, साइबर अपराधी नागपुर से गिरफ्तार
  3. पेड़ लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, गोरखपुर भाग रहे आरोपियों में से 1 गिरफ्तार, 25 लाख बरामद

केसर खेड़ी से 4.500 किलोग्राम अफीम बरामद: ऐसी ही एक अन्य कार्रवाई में 19 मई 2023 को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) सिंगरौली और नीमच के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर, ग्राम केसर खेड़ी तहसील कपासन, जिला चित्तौड़गढ़ में एक संदिग्ध के घर की तलाशी ली. ग्राम केसर खेड़ी तहसील कपासन में आरोपी के घर कंटेनर में रखी 4.500 किलोग्राम अफीम मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.