नीमच। जिले के जावद नगर के पोस्ट ऑफिस चौराहे से खौर दरवाजे की ओर जाने वाले रास्ते के आदर्श मोहल्ला मार्ग पर मार्च महीने से ही नाली की जाली टूटी हुई है, इस मामले में नगर परिषद को भी अवगत कराया गया था, जहां उन्होंने इसे 2 दिन में ठीक करने की बात की थी, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी जालियां गायब हैं.
सिर्फ नाली के पत्थर बचे हैं, जिनके ऊपर से बाइक लेकर निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. पैदल चलने वालों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है, वहीं गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. नगर परिषद अधिकारी को नाली ठीक करवाने के लिए कहने पर कभी कभार सफाई हो जाती है, लेकिन नाली ठीक नहीं होती हैं.
वहीं जब इस मामले में नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा को इस समस्या के बारे में बताया गया तो उन्होंने नेताओं की तरह आश्वासन दिया और 2 दिन में ठीक हो जाने का आश्वासन तो दे दिए, लेकिन उस पर अमल करना भूल गए.