नीमच। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आए दिन दिनों लोगों के बीच विवादों के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मनासा से आठ किलोमीटर दूर किरपुरिया गांव में दो पक्षों के बीच में पुरानी रंजिश के चलते जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसमें 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि सभी घायलों को मनासा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मरीज की हालत गंभीर होने से उसे नीमच रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है. वहीं अस्पताल पहुंचे टीआई और एसडीओपी ने परिजनों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है दोनों पक्षों में नाले से मिट्टी निकालने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.