नीमच। काफी लंबे समय से गांव कीरपुरिया और छोटा कीरपुरिया के लोगों में रेत निकालने की बात को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद ने रविवार को गंभीर रूप ले लिया और खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
जिन्हें इलाज के लिए मनासा अस्पताल लाया गया. वहां से घायलों का इलाज जारी है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. किरपुरिया निवासी 40 साल के छगनलाल तलवार के वार से गंभीर घायल हो गए. वहीं इस घटना में जीवन, अमरसिंह, छगन और सद्दा बंजारा सहित अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
जिन्हें मनासा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया. गंभीर घायलों को नीमच रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मनासा एसडीओपी आरएस अम्ब और थाना प्रभारी केएल दांगी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये थे.
थाना प्रभारी दांगी के अनुसार रेत और मिट्टी निकालने की बात पर दो पक्षों में विवाद हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर है और अन्य को भी चोटें आई हैं. सभी दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.