ETV Bharat / state

मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज - neemuch news

मनासा से BJP विधायक माधव मारू को कुलतान सिंह नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

bjp-mla-threatened
मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:27 PM IST

नीमच। मनासा से BJP विधायक माधव मारू को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि कुलतान सिंह ने विधायक माधव मारू को फोन पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद मनासा पुलिस ने धारा 506 के तहत आरोपी कुलतान सिंह पर मामला दर्ज कर लिया.

मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें कि विधायक और आरोपी के खेत आसपास हैं. आरोपी की मंशा थी कि विधायक के खेत से उसके खेत के लिए एक रास्ता दिया जाए, इसी बात को लेकर उसने विधायक माधव मारू को धमकी दी.

नीमच। मनासा से BJP विधायक माधव मारू को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि कुलतान सिंह ने विधायक माधव मारू को फोन पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद मनासा पुलिस ने धारा 506 के तहत आरोपी कुलतान सिंह पर मामला दर्ज कर लिया.

मनासा से BJP विधायक माधव मारू को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें कि विधायक और आरोपी के खेत आसपास हैं. आरोपी की मंशा थी कि विधायक के खेत से उसके खेत के लिए एक रास्ता दिया जाए, इसी बात को लेकर उसने विधायक माधव मारू को धमकी दी.
Intro:
मनासा BJP विधायक माधव मारू को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकीBody:मनासा ब्रेकिंग


मनासा BJP विधायक माधव मारू को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकी, गाली-गलौच भी की गई।

धारा 506 के तहत आरोपी कुलतान सिंह पर मनासा थाने पर मामला दर्ज।

विधायक के अनुसार कुलतान सिंह निवासी- मनासा ने दी धमकी, नामजद कार्रवाई गई रिपोर्ट दर्ज।

धमकी की वजह - विधायक व आरोपी का खेत पास पास है, ऐसे में आरोपी चाहता है कि मुझे विधायक के खेत से रास्ता दिया जाए।

बाइट 1 -sp राकेश कुमार सगर -नीमच
बाइट 2-ti कन्हयालाल दांगी मनासा थाना
बाइट 3-माधव मारू विधायक मनासा विधानसभा क्षेत्र
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.