नीमच। भाजपा दीनदयाल मंडल मनासा ने कंजार्डा बस स्टैंड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. मंडल ने देश विरोधी कार्य करने और उद्योग मंत्री रहते हुए चीन को फायदा पहुंचाने के सबूत उजागर होने पर पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला दहन किया.
कमलनाथ के विरोध में कंजार्डा पर सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती करते हुए भारतीय कुटीर, लघु उद्योग और व्यापार को चौपट करने का अपराध किया है. कांग्रेस के चीन के साथ प्रेम को आज पूरा देश देख रहा है.
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष बद्रीलाल पटेल और दिलीप भडारी ने भी अपने विचार रखे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'देश का गद्दार-कमलनाथ' 'कमलनाथ हाय हाय' के नारे भी लगाए. इस दौरान किसान नेता मांगीलाल धाकड़, राजेंद्र भंडारी, गोपाल धाकड़, प्रकाश धाकड़, जगदीश धाकड़, अरुण पटेल, पंकज सोलंकी, वैभव भंडारी, पुष्कर धाकड़, भरत धाकड़, जगदीश कीर, दिनेश कीर, गोपाल सेन, मनोज भंडारी, पंकज मोड़, भेरूलाल मेघवाल, सुनील पीपाड़ा आदि कार्यकर्ता और युवा साथी मौजूद थे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक दांवपेच का दौर जारी है. इसी कड़ी में चीन के मुद्दे पर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को घेरने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज पूरे प्रदेश में कमलनाथ का पुतला बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फूंका गया है. बीजेपी का आरोप है कि पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में कमलनाथ ने चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके देश के कुटीर एवं लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध किया है..