नीमच। जिले से भोपाल जांच के लिए भेजी गई बर्ड फ्लू रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई हैं. इसमें कौए व मुर्गियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस पर कलेक्टर ने बर्ड फ्लू की बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए के निर्देश दिए हैं. इसके बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है, जिसने अलग-अलग टीम बनाकर शहर के मूलचंद मार्ग और बघाना स्थित क्षेत्रों में पहुंचकर सभी मटन और चिकन दुकानों को बंद करवाया हैं.
जिले में मांसाहार दुकानें बंद
मांसाहार दुकानों आगामी दिनों के लिए सील किया गया है. साथ ही नगरपालिका कर्मचारियों ने दुकानों को सेनेटइज किया है. इसके अलावा दुकान संचालकों के सैंपल लिए गए हैं. गुरूवार शाम जिला कलेक्टर जितेन्द्र राजे की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर सभाकक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई थी. बैठक में पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा, एडीएम एसआर नायर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, सिविल सर्जन डाॅक्टर एमएल मालवीय, पशु विभाग के उप संचालक डाॅक्टर एके सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान उप संचालक पशुपालन डाॅक्टर सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका में नीमच शहर से करीब 44 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमे से दो सेंपल पाॅजिटिव आए हैं. बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर जितेन्द्र राजे ने तत्काल प्रभाव से आदेश दिए कि जिले में मुर्गी, मांस, मछली और अंडा सहित मांस के विक्रय पर रोक लगा दी जाए. साथ ही अन्य जिलों से प्रदेश में मुर्गियों और अंडो के वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए. इसके अलावा जिला कलेक्टर राजे ने मुर्गी पालन से संबंधी व्यवसाइयों के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए.
जिले की सभी 45 दुकानों को सील किया गया हैं. इनमें रखे सभी मीट, मच्छी, मुर्गियों को भी नष्ट करवाया गया हैं. कार्रवाई में एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी सहित सिटी, केंट तथा बघाना थाना प्रभारी व अतिरिक पुलिस बल के साथ शहर सहित आसपास लगी मांस की दुकानों को आगामी आदेश तक सील किया हैं. वहीं अम्बेडकर कॉलोनी का सरकारी बूचड़खाना भी बंद करवाया गया है.