नीमच। शहर के नीमच सिटी के मीणा मोहल्ले में पुलिया के पास नाले का कायाकल्प किया जाएगा. कोरोनाकाल में लंबे समय से नाले के सौंदर्यीकरण का काम अधूरा पड़ा था. रुके कार्यों को गति देने के लिए आपदा प्रबंधक समूह की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है. इसी कड़ी में मंगलवार को नीमच सिटी नाले के सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया गया. इसके तहत विधायक निधि से 5 लाख की राशि से नीमच सिटी नाले के गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन कलेक्टर और विधायक ने किया.
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि इस काम के लिए शासन स्तर से और भी धनराशि प्राप्त करने का प्रयास किये जा रहे हैं. वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण और पार्क का निर्माण किया जाएगा और ये स्थान मनोरंजन का केंद्र बनेगा. नीमच सिटी प्रताप चौराहा की पुलिया के पास अधूरे पडे़ नाले की सीमेन्ट कॉक्रींट दीवार बनाने के कार्य को भी जल्द ही शुरु किया जाएगा.
कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने कहा, कि ये अच्छा स्थान है, यदि नाले का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा, तो यह स्थल मनोरंजन पार्क के रूप में विकसित हो सकेगा. उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को नाला गहरीकरण कार्य बारिश में शुरू होने से पहले पूरा करवाने के निर्देश भी दिए.
काफी दिनों से अधूरे और बेजान पड़े नाले का काम शुरु होने से आसपास के रहवासियों में खुशी हैं. भूमिपूजन के अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे, एसडीएम एसएल शाक्य, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एस कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रियाजुद्दीन कुरैशी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.