ETV Bharat / state

सिटी नाले की बदलेगी सूरत, विधायक के साथ कलेक्‍टर ने किया भू‍मिपूजन - neemuch mp news

नीमच में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कई काम बंद थे, वहीं रियायत के बाद अब कई निर्माण कार्यों को दोबारा शुरु किया जा रहा है. नीमच सिटी के मीणा मोहल्‍ले में पुलिया के पास नाले का कायाकल्‍प किया जाएगा इस कार्य का भूमिपूजन किया गया.

collector and mla doing bhoomi pujan
भूमि पूजन करते विधायक और कलेक्टर
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:12 AM IST

नीमच। शहर के नीमच सिटी के मीणा मोहल्‍ले में पुलिया के पास नाले का कायाकल्‍प किया जाएगा. कोरोनाकाल में लंबे समय से नाले के सौंदर्यीकरण का काम अधूरा पड़ा था. रुके कार्यों को गति देने के लिए आपदा प्रबंधक समूह की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है. इसी कड़ी में मंगलवार को नीमच सिटी नाले के सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया गया. इसके तहत विधायक निधि से 5 लाख की राशि से नीमच सिटी नाले के गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन कलेक्‍टर और विधायक ने किया.

mla and collector during bhoomi pujan
भूमि पूजन के दौरान विधायक और कलेक्टर

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि इस काम के लिए शासन स्‍तर से और भी धनराशि प्राप्‍त करने का प्रयास किये जा रहे हैं. वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण और पार्क का निर्माण किया जाएगा और ये स्‍थान मनोरंजन का केंद्र बनेगा. नीमच सिटी प्रताप चौराहा की पुलिया के पास अधूरे पडे़ नाले की सीमेन्‍ट कॉक्रींट दीवार बनाने के कार्य को भी जल्द ही शुरु किया जाएगा.

कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने कहा, कि ये अच्‍छा स्‍थान है, यदि नाले का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा, तो यह स्‍थल मनोरंजन पार्क के रूप में विकसित हो सकेगा. उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को नाला गहरीकरण कार्य बारिश में शुरू होने से पहले पूरा करवाने के निर्देश भी दिए.

काफी दिनों से अधूरे और बेजान पड़े नाले का काम शुरु होने से आसपास के रहवासियों में खुशी हैं. भूमिपूजन के अवसर पर कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे, एसडीएम एसएल शाक्‍य, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एस कुमार, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी रियाजुद्दीन कुरैशी और अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे.

नीमच। शहर के नीमच सिटी के मीणा मोहल्‍ले में पुलिया के पास नाले का कायाकल्‍प किया जाएगा. कोरोनाकाल में लंबे समय से नाले के सौंदर्यीकरण का काम अधूरा पड़ा था. रुके कार्यों को गति देने के लिए आपदा प्रबंधक समूह की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है. इसी कड़ी में मंगलवार को नीमच सिटी नाले के सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया गया. इसके तहत विधायक निधि से 5 लाख की राशि से नीमच सिटी नाले के गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन कलेक्‍टर और विधायक ने किया.

mla and collector during bhoomi pujan
भूमि पूजन के दौरान विधायक और कलेक्टर

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि इस काम के लिए शासन स्‍तर से और भी धनराशि प्राप्‍त करने का प्रयास किये जा रहे हैं. वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण और पार्क का निर्माण किया जाएगा और ये स्‍थान मनोरंजन का केंद्र बनेगा. नीमच सिटी प्रताप चौराहा की पुलिया के पास अधूरे पडे़ नाले की सीमेन्‍ट कॉक्रींट दीवार बनाने के कार्य को भी जल्द ही शुरु किया जाएगा.

कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने कहा, कि ये अच्‍छा स्‍थान है, यदि नाले का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा, तो यह स्‍थल मनोरंजन पार्क के रूप में विकसित हो सकेगा. उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को नाला गहरीकरण कार्य बारिश में शुरू होने से पहले पूरा करवाने के निर्देश भी दिए.

काफी दिनों से अधूरे और बेजान पड़े नाले का काम शुरु होने से आसपास के रहवासियों में खुशी हैं. भूमिपूजन के अवसर पर कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे, एसडीएम एसएल शाक्‍य, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एस कुमार, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी रियाजुद्दीन कुरैशी और अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.