नीमच । बघाना थाना क्षेत्र के भगवानपूरा गांव को एसडीएम द्वारा 21 दिन बाद कंटेनमेंट एरिया से मुक्त किया गया. एसडीएम एसएल शाक्य ने बताया कि 22 दिन पहले एक व्यक्ति की जांच की गई थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी. साथ ही एक की अंडर प्रोसेसिंग रिपोर्ट आई थी. पिछले 2 जून को पूरा गांव कंटेनमेंट घोषित कर दिया था. साथ ही सम्बन्धित व्यक्तियों के घरों पर ताला लगा दिया था, 24 जून को गांव को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया हैं.
कंटेनमेंट अवधि पूरी होने के बाद क्षेत्र को किया गया मुक्त
अनुविभागीय अधिकारी एसएल शाक्य, तहसीलदार अजय हिंगे, जनपद पंचायत नीमच की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मारिशा शिंदे, बघाना थाना प्रभारी आरसी डांगी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग ने ग्राम भगवानपुरा पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स को बधाई दी. कोरोना वॉरियर्स ने अथक प्रयास से गांव में सतत अपनी सेवाएं दी, जिसके चलते गांव कंटेनमेंट मुक्त हो गया. वहीं उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन में गांव को कोरोना मुक्त घोषित किया गया.
पुष्प माला पहनाकर किया गया स्वागत
साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. साथ ही अधिकारियों ने गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए और बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क लगाने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है, अपना बचाव ही अपनी सुरक्षा है.