नीमच। घंटाघर कंटेनमेंट इलाके में 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बेहोश होने का मामला सामने आया हैं. स्क्रीनिंग के लिए गईं ये आगनवाड़ी कार्यकर्ता आचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें पानी देकर जल्द ही होश में लाया. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
मामले की सूचना कार्यकर्ताओं ने खाद्य एवं औषधि अधिकारी को दी गई, जिसके बाद खाद्य अधिकारी और अन्य डाक्टर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बेहोशी की हालत में कंटेनमेंट एरिया से बाहर निकाला. सीएमएचओ संगीता भारती ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्मी के कारण बेहोश हो गईं. कार्यकर्ताओं ने पीपीई किट पहन रखा था इसकी वजह से उन्हें चक्कर आए और उल्टी करने के बाद बेहोश हो गई.
दरअसल घंटाघर एरिया में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एरिये के लोगों का स्क्रीनिंग करने का कार्य सौंपा गया था. कार्यकर्ता सुबह साढ़े 10 बजे कंटेनमेंट एरिया में दाखिल हुई थी, इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वही वो बेहोश हो गईं.
बता दें कि पीपीई किट गर्मी में पहनने के लिए नहीं बने होते हैं उन्हें आईसीयू या एसी वाली जगह पहना जाता हैं. कार्यकर्ताओं को पीपीई किट पहनने के लिए मना किया था, फिर भी उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से किट पहने इसकी वजह से ये स्थिति बनी हैं, फिलहाल महिलाओं का उपचार चल रहा हैं, महिलाओं की जगह पुरुषों को स्क्रीनिंग के लिए लगा दिया गया हैं.