नीमच। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व विभिन्न संगठनों ने डाक बंगला चौराहे पर फूलसिंह बरैया का पुतला जलाया. फूलसिंह बरैया ने विगत दिनों ग्वालियर के भांडेर क्षेत्र में एक कार्यक्रम संबोधन के दौरान अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसमें समस्त सवर्ण समाज के लोगों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया. फूलसिंह बरैया की टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और विभिन्न संगठनों के नेतृत्व में बुधवार दोपहर 3 बजे डाक बंगला चौराहे पर फूलसिंह बरैया का पुतला दहनकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह चंद्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि फूलसिंह बरैया ने एक गैर जिम्मेदाराना तरीके से आम सभा को संबोधित किया तथा सार्वजनिक तौर पर अभद्र भाषण दिया है. जिससे यह जाहिर होता है कि यह व्यक्ति देश के भाईचारे और सौहार्द्र का सबसे बड़ा दुश्मन है.
उन्होंने कहा कि बरैया ने अपने भाषण में भगवान श्रीराम को गालियां दी, सवर्ण जाति को गाली दी, और सभी हिन्दुओं को विदेशी बताया, साथ ही भारत से निकालने की बात भी कही. जिसकी क्षत्रिय महासभा घोर निंदा करता है, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बरैया का पुतला भी जलाया.