नीमच। मानासा में अजाक्स संगठन ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी का स्थानांतरण आदेश निरस्त करने के लिए रामपुरा तहसील में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी नीमच में पदस्थ थे, जो अजाक्स संगठन के जिला अध्यक्ष भी हैं, जिनका हाल ही में स्थानांतरण खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपसंचालक के रूप में राजगढ़ कर दिया गया है.
राजू सोलंकी नीमच में शासकीय मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति संघ अजाक्स शाखा के जिला अध्यक्ष के पद पर पदस्थ हैं, जबकि इसकी सूचना कार्यालय में उक्त पत्र के संदर्भ में भेजी गई थी. पत्र में स्पष्ट नियम है कि शासकीय मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन के जिला तहसील ब्लॉक पदाधिकारी को उनकी संघ के पद पर नियुक्त चार वर्षों तक स्थानांतरण में छूट प्राप्त है.
अजाक्स संगठन ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग शासकीय कर्मचारी कल्याण संगठन के पत्र अनुसार जिला अध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों को चार साल तक एक स्थान पर रहने की छूट दी गई है. राजू सोलंकी को जिला अध्यक्ष बने चार साल भी नहीं हुए हैं. ऐसी स्थिति में सामान्य प्रशासन विभाग के नियमों के तहत वर्तमान में इनका स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए. इसके बाद भी सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशों का उल्लंघन करते हुए जिलाध्यक्ष का स्थानांतरण कर दिया गया है, जिससे जिले के समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग आक्रोशित है.
ज्ञापन सौंपते समय मनासा के ब्लॉक महासचिव भूपेश गिदोलिया, रामपुरा के अजाक्स तहसील अध्यक्ष राजाराम मेघवाल, सूरजमल बेरवा, तेजमल गौड, पूनमचंद बेरवा, अजब सिंह बामणिया, लोकेश पवार, कमलेश मालवीय सहित कई लोग उपस्थित रहे.