नीमच। रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डायली के सरपंच के अपहरण और मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को दोपहर में ग्राम डायली के सरपंच बद्रीलाल दायमा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया था. वहीं गुरुवार को सुबह 11 बजे ग्राम डायली और आसपास के बंजारा समाज के लोगों ने मनासा तहसील के बालागंज गांव में जाकर मारपीट की. मारपीट के दौरान ग्राम पंचायत डायली के लोगों ने बालागंज गांव के ग्रमीणों पर पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
- 15 से अधिक लोग घायल
सरपंच के समर्थकों ने बालागंज गांव में हमला कर दिया. इस हमले में बालागंज गांव के 15 से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें मनासा शासकीय अस्पताल में 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही कुकड़ेश्वर, रामपुरा, मनासा, बघाना और सिटी थाना टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.
डायली गांव के सरपंच को बदमाशों ने बीच सड़क पर पीटा, Video Viral
- सरपंच के समर्थकों ने मचाया उत्पात
घटना में करीब 12 बाइक, 2 ट्रेक्टर और एक लोडिंग वाहन को नुकसान पहुंचाया. साथ ही सेकड़ों लोगों ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की. घटना की जानकारी मिलते ही मनासा एसडीओपी संजीव कुमार मुले और मनासा तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा मौके पर पहुंचे.
- बुधवार को सरपंच से की थी मारपीट
बुधवार को दोपहर दो बजे रामपुरा में ग्राम डायली सरपंच बद्रीलाल दायमा का अपहरण कर मारपीट का मामला सामने आया था. रामपुरा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को दोपहर 2 बजे ग्राम डायली सरपंच निजी काम से रामपुरा आए हुए थे. वापस घर लौटते समय रामपुरा के मछ्ली केंद्र के पास कुछ लोगों ने सरपंच का रास्ता रोककर मारपीट की थी. मारपीट के बाद बदमाशों ने सरपंच का अपहरण कर लिया था.
- आपसी विवाद के चलते की थी पिटाई
एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश का कहना है कि यह बालागंज के लोग हैं. इनका आपसी कोई रिश्तेदारी का पुराना मामला है. जिस वजह से यह घटना घटित हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. दूसरी ओर सरपंच के अपहरण के बाद सरपंच के गांव के लोग मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों के गांव बालागंज वाहनों में बड़ी संख्या में भरकर पहुंचे. बताया यह जा रहा है कि गांव में पहुंचकर पथराव कर तोड़फोड़ की.