ETV Bharat / state

खाद्य विभाग का सरला ऑयल्स पर छापा, सैंपल जांच के लिए भेजा - खाद्य सुरक्षा प्रशासन, मध्यप्रदेश

नीमच की सबसे पुरानी ऑयल रैपिंग यूनिट सरला ऑयल्स में लगातार सोयाबीन तेल में पाम तेल की मिलावट की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन के निर्देशानुसार छापा मारा गया.

सरला ऑयल्स पर खाद्य विभाग का छापा
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 12:33 PM IST

नीमच । जिले में काफी समय से सोयाबीन तेल में पाम तेल की मिलावट की शिकायत मिल रही थी. खाद्य सुरक्षा प्रशासन, मध्यप्रदेश कार्यालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर, ADM और SDM के निर्देशानुसार तहसीलदार अजय हिंगे, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह,राजस्व विभाग पटवारी, पुलिसबल के साथ 15 सदस्य दल ने स्कीम नं. 9 स्थित सरला ऑयल्स की रैपिंग यूनिट पर छापा मारा.

सरला ऑयल्स पर खाद्य विभाग का छापा
फर्म पर की गई कार्रवाई में पाया गया कि एक ही पते पर दो फर्म सरला ऑयल्स और गोयल सेल्स कॅारपोरेशन संचालित हो रही थी. फर्म ने सोयाबीन और पाम ऑयल की पैकिंग कर विक्रय करने का लाइसेंस लिया है. इस फर्स की प्रमुख ब्रांड ईशान गोल्ड, पराग गोल्ड, एक्टिव फ्रेश आदि है जिसे 500ml,800gm, 2Lt,15Kg,15 Lt आदि में पैक कर बेचा जाता है.


जांच में फर्म पर 5 टैंक पाए गए,जिसमें 3 पाम और 2 सोयाबीन ऑयल के थे. सभी टैंक के पाइप और वाल्व के द्वारा आपस में जुड़े हुए थे. जिससे जिस मात्रा में सोयाबीन और पाम ऑयल मिक्स करना हो कर सकते है. तेल मिक्स करना है या प्योर देना है ये रिपैकर पर निर्भर करता है.


फर्म मालिक का कहना है कि हम मिक्सिंग नही करते है. इस बात पर उनके सभी टैंक से ऑयल बतौर सैंपल बॉटल्स में लेकर फ्रीजर में 45 मिनट के लिए रखा गया. जिसमे से मिलावट की आंशका हुई, और तत्पश्चात वहां से अलग-अलग ब्रांड के 4 सोयाबीन व1 पाम ऑयल का नमूना इकट्ठा कर 5 नमूने एक्टिव फ्रेश रिफाईंड सोयाबीन ऑयल, ईशान गोल्ड रिफाईंड सोयाबीन ऑयल, पराग गोल्ड रिफाईंड सोयाबीन ऑयल और सोयाबीन ऑयल लूज लिए गए. और बचे पैक्ड माल को जप्त कर गोडाउन में रख सीज कर दिया गया है.


जप्त किया गया माल 10 लाख से ज्यादा का बताया जा रहा है. फिलहाल फर्म को तत्काल एक लाइसेंस अन्य जगह पर व टंकी के इंटरकनेक्शन हटा कर ही अपना व्यवसाय संचालित करने के निर्देश दिए गये है.

नीमच । जिले में काफी समय से सोयाबीन तेल में पाम तेल की मिलावट की शिकायत मिल रही थी. खाद्य सुरक्षा प्रशासन, मध्यप्रदेश कार्यालय से प्राप्त शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर, ADM और SDM के निर्देशानुसार तहसीलदार अजय हिंगे, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह,राजस्व विभाग पटवारी, पुलिसबल के साथ 15 सदस्य दल ने स्कीम नं. 9 स्थित सरला ऑयल्स की रैपिंग यूनिट पर छापा मारा.

सरला ऑयल्स पर खाद्य विभाग का छापा
फर्म पर की गई कार्रवाई में पाया गया कि एक ही पते पर दो फर्म सरला ऑयल्स और गोयल सेल्स कॅारपोरेशन संचालित हो रही थी. फर्म ने सोयाबीन और पाम ऑयल की पैकिंग कर विक्रय करने का लाइसेंस लिया है. इस फर्स की प्रमुख ब्रांड ईशान गोल्ड, पराग गोल्ड, एक्टिव फ्रेश आदि है जिसे 500ml,800gm, 2Lt,15Kg,15 Lt आदि में पैक कर बेचा जाता है.


जांच में फर्म पर 5 टैंक पाए गए,जिसमें 3 पाम और 2 सोयाबीन ऑयल के थे. सभी टैंक के पाइप और वाल्व के द्वारा आपस में जुड़े हुए थे. जिससे जिस मात्रा में सोयाबीन और पाम ऑयल मिक्स करना हो कर सकते है. तेल मिक्स करना है या प्योर देना है ये रिपैकर पर निर्भर करता है.


फर्म मालिक का कहना है कि हम मिक्सिंग नही करते है. इस बात पर उनके सभी टैंक से ऑयल बतौर सैंपल बॉटल्स में लेकर फ्रीजर में 45 मिनट के लिए रखा गया. जिसमे से मिलावट की आंशका हुई, और तत्पश्चात वहां से अलग-अलग ब्रांड के 4 सोयाबीन व1 पाम ऑयल का नमूना इकट्ठा कर 5 नमूने एक्टिव फ्रेश रिफाईंड सोयाबीन ऑयल, ईशान गोल्ड रिफाईंड सोयाबीन ऑयल, पराग गोल्ड रिफाईंड सोयाबीन ऑयल और सोयाबीन ऑयल लूज लिए गए. और बचे पैक्ड माल को जप्त कर गोडाउन में रख सीज कर दिया गया है.


जप्त किया गया माल 10 लाख से ज्यादा का बताया जा रहा है. फिलहाल फर्म को तत्काल एक लाइसेंस अन्य जगह पर व टंकी के इंटरकनेक्शन हटा कर ही अपना व्यवसाय संचालित करने के निर्देश दिए गये है.

Intro:नीमच -खाद्य विभाग की कार्यवाही ,सरला ऑयल्स की रेपैकिंग यूनिट पर मारा छापाBody:कार्यालय ,खाद्य सुरक्षा प्रशासन, मध्यप्रदेश से प्राप्त शिकायत के आधार पर श्रीमान कलेक्टर महोदय,adm sir व sdm sir के निर्देशानुसार आज तहसीलदार अजय हिंगे, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह,राजस्व विभाग के पटवारी,पुलिसबल के साथ 15 सदस्य दल के साथ आज schme no 9 में स्थित सरला ऑयल्स की रेपैकिंग यूनिट पर छापा मारा गया।उक्त प्रतिष्ठान पर काफी समय से सोयाबीन तेल में पाम तेल की मिलावट की शिकायत प्राप्त हो रही थी।उक्त फर्म पर आज की गई उसमे यह पाया गया कि एक ही पते पर दो फर्म संचालित हो रही थी,sarla oils व गोयल सेल्स cooperation ।फर्म पर सोयाबीन आयल व पाम आयल की पैकिंग कर विक्रय करने की अनुज्ञप्ति ली गयी थी।उनके प्रमुख ब्रांड ईशान गोल्ड,पराग गोल्ड,एक्टिव फ्रेश आदि थे,जिसे 500ml,800 gm,2 lt,15 kg,15 lt आदि में पैक कर विक्रय किये जाते थे।प्रथम दृष्ट्या फर्म पर पांच टैंक पाए गए,जिसमे 3 पाम आयल व 2 सोयाबीन आयल के थे ।और सभी टैंक आपस में जुड़े पाइप व वाल्व के द्वारा जुड़े हुए थे,जिस मात्रा में सोयाबीन व पाम मिक्स करना हो, या pure देना हो यह repackar पर निर्भर है।फर्म मालिक के द्वारा कहा जा रहा था,की हम मिक्सिंग नही करते है,इस तारतम्य में उनके सभी टैंक से oil लेकर बॉटल्स में रखकर उसे फ्रीजर में 45 min के लिए रखा, जिसमे से मिलावट की आंशका हुई,तत्पश्चात वहाँ से अलग अलग ब्रांड के 4 सोयाबीन आयल व 1 पाम आयल का नमूना संग्रहित किया गया।फिर वहाँ से कुल 5 नमूने लिए गए जो इस प्रकार है:-1.Active fresh refined soyabean oil pack,2.Ishan gold refined soyabean oil pack,3.parag gold refined soyabean oil pac k 4.Ishan gold refined palm oil pack,5.soyabean oil loose . व शेष रखे पैक्ड माल को जप्त किया गया जिसमें 9595kg सोयाबीन आयल जिसका मूल्य Rs745541 ,3450 kg पाम आयल जिसका मूल्य Rs 241500,व खाली reused tin 412 जिसका मूल्य Rs 13184 था।व कुल जब्त सामग्री का मूल्य Rs 1000225/ है।फर्म द्वारा निर्मित माल godwn में रखकर सील किया गया है,फर्म को तत्काल एक license अन्य जगह पर व टंकी के इंटरकनेक्शन हटा कर ही अपना व्यवसाय संचालित करने के निर्देश दिए है। उक्त कार्यवाही संजीव कुमार मिश्रा ,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,जिला नीमच द्वारा की गईं। ज्ञात हो उक्त फर्म नीमच जिले की सबसे पुरानी रेपैकिंग यूनिट है।

बाइट-संजीव मिश्रा -
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,जिला नीमच Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.