नीमच। जिले में अफीम की तस्करी कर संपत्ति बनाने वाले एक तस्कर पर नीमच पुलिस ने कार्रवाई की है. उसके मकान को ध्वस्त कर दिया. जानकारी अनुसार एक साल से फरार अफीम तस्कर महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई की.
अवैध कमाई से बनी फतेह लाल की संपत्ति
वर्षों से अवैध कमाई से बनाई चल, अचल संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए सफेमा न्यायालय मुंबई में बीते 26 फरवरी को कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने मामला भेजा था. जिस पर दिनांक 1 मार्च 2021 को न्यायालय ने संपत्ति फ़िजिंग के आदेश जारी कर दिए, इसके बाद प्रशासन अपनी कार्रवाई की तैयारी में लगा हुआ था, आज नगर पालिका के साथ पुलिस प्रशासनिक अमला जेसीबी सहित महावीर उर्फ़ फतेहलाल नागदा के इंदिरा नगर जय जिनेंद्र रिसोर्ट के पीछे बने हुए मकान पर पंहुचा, जहां 12 स्क्वायर फीट पर बने लगभग 60 लाख कीमत के मकान को ध्वस्त कर दिया.
पत्नी ने जताया विरोध कहा मेरा हो गया था तलाक
कार्रवाई के दौरान महावीर की पत्नी पुष्पा बाई ने इसका विरोध किया, उन्होंने कहा कि मकान उनके नाम पर है. उन्होंने महावीर से तलाक ले लिया है, वहीं मौके पर नगर पालिका की टीम भी मौजूद रही, नगर पालिका की टीम ने कहा कि उनकी टीम ने भी अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की है.
'पाप का घर' जमींदोज ! नहीं बचेंगे बदमाश
1 करोड़ 30 लाख रुपए की संपति जब्त करने का है आदेश
मुंबई की सफेमा कोर्ट ने अफीम तस्करी में शामिल महावीर उर्फ फतेहलाल की 1 करोड़ 30 लाख रुपए की चल-अचल संपति को जब्त करने का आदेश दिया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
अभी और संपत्तियों पर होगी कार्रवाई
मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तस्कर की 1.30 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति फ्रीज करने के आदेश दे दिए गए हैं. कैंट टीआई अजय सारवान ने नीमच सिटी निवासी महावीर उर्फ फतेहलाल के नाम गिरदौड़ा आबादी क्षेत्र में 5,000 वर्ग फीट आवासीय भूमि है जो चारों तरफ से बाउंड्रीवॉल से कवर है. 2 कमरे पक्के 600 वर्ग फीट में बने हैं. इसकी कीमत 3.84 लाख रुपए है.