नीमच। आगामी विधानसभा उपचुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अधिक से अधिक फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत नीमच जिले के मनासा पुलिस ने तीन सालों से फरार स्थायी वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा फरार स्थायी वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने का ये अभियान 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. इसी के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है, जिसका पालन करते हुए आज एएसपी सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी संजीव मुले के मार्ग दर्शन में मनासा थाना प्रभारी एल दांगी ने तीन सालों से फरार चल रहे वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े- MP उपचुनावः शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधिकारियों को दी गई प्रतिनियुक्ति
आरोपी श्याम लाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 513/2018, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज है.