नीमच। सोमवार को रामपुरा में मत्स्य केंद्र के पास मेन रोड पर कार चालक ने रोड पर जा रहे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. और मोके से फरार हो गया. टक्कर से बाइक सवार युवक सामने से आ रही बस के टायर में जा घुसा. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत
टक्कर लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार, देर शाम 7 बजे करीब हरीश सिंह शाम को अपने घर मगरधा जा रहा था. तभी पीछे से आ रही किसी अज्ञात कार ने युवक को टक्कर मार दी. संतुलन बिगड़ने से वह सामने से आ रही भोपाल से नीमच चलने वाली बस के टायर में जा घुसा और मौके पर युवक की मौत हो गई. रामपुरा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव रामपुरा शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं बस को जब्त कर रामपुरा थाने में खड़ा करवाया गया. फिलहाल अज्ञात कार चालक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर रामपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.