नीमच। कैंट पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में इंदौर से एक लड़की और लड़के को गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों पर नीमच की एक लड़की साथ धोखाधड़ी कर रूपए ऐंठने का आरोप है. जानकारी मुताबिक साल 2016-17 में हुड़कों कॉलोनी निवासी समीक्षा पिता रमेशचंद्र बंसल 23 वर्ष ने कैंट पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था. आवेदन में समीक्षा ने उल्लेख किया था कि साल 2016 में उसके साथ उसकी बचपन की दोस्त आसमा पिता इदरीस खान और आसमा के इंदौर निवासी दोस्त पारस पिता ओमप्रकाश उर्फ अशोक अरोरा ने इंदौर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है.
आरोपियों ने पीड़िता समीक्षा से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी की. फरियादी समीक्षा ने अपनी बचपन की दोस्त आसमा पर भरोसा करके 8 लाख रूपए और संबंधित दस्तावेज दिए, लेकिन कुछ दिन गुजरने के बाद फरियादी को मेडिकल कॉलेज की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. तब पीड़िता को लगा कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. जिसके बाद समीक्षा ने साल 2016 में अपने साथ हुई ठगी की वारदात का आवेदन बनाकर कैंट पुलिस को सौंपा. कैंट पुलिस ने तीन साल बाद शिकायती आवेदन पर संज्ञान लेते हुए 11 जुलाई 2020 को एफआईआर दर्ज की, और आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आरोपी पारस और आसमा को गिरफ्तार कर लिया है.
कैंट पुलिस तीन साल बाद 12 अक्टूबर को दोनों आरोपियों को नीमच न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी आसमा को जेल भेज दिया गया है, और पारस को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ने में कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान और उपनिरीक्षक सुमित मिश्रा के साथ आरक्षक लक्की शुक्ला की अहम भूमिका रही.