ETV Bharat / state

6 एकड़ की फसल चौपट, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश - MANASA NEWS

नीमच के ग्राम हामाखेड़ी में खराब दवा के छिड़काव से किसान की 6 एकड़ फसल खराब हो गई. सूचना के बाद कृषि विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए दवा का नमूना लिया.

6 एकड फसल खराब, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
crop of farmer spoiled
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:21 PM IST

नीमच। ग्राम हामाखेड़ी में खराब दवा के छिड़काव से किसान की 6 एकड़ फसल खराब हो गई. किसान ने खराब दवा बेचने वाले दुकानदार की शिकायत एसडीएम से की. एसडीएम ने दुकान सील करवाने के साथ ही कृषि विभाग को मौके पर पहुंचकर दवा का नमूने लेने के आदेश दिए.

किसान चंद्रप्रकाश धनगर ने लहसुन की फसल को रोग से बचाने के लिए राठौर बीज भंडार से दवा खरीदी थी. किसान ने 6 एकड़ खेत में दवा का छिड़काव किया था. छिड़काव के कुछ दिनों बाद फसल खराब हो गई. दुकानदार ने किसान की बात को अनसुना कर दिया. इसके बाद किसान ने दुकानदार की शिकायत मनासा एसडीएम अनिल जैन को की.

एसडीएम ने दवा की दुकान सील कर दी है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं. आदेश के बाद कीटनाशक निरीक्षक और अधिकारी ने दवा के नमूने को जांच के लिए भेजा और आगे कार्रवाई की बात कही.

नीमच। ग्राम हामाखेड़ी में खराब दवा के छिड़काव से किसान की 6 एकड़ फसल खराब हो गई. किसान ने खराब दवा बेचने वाले दुकानदार की शिकायत एसडीएम से की. एसडीएम ने दुकान सील करवाने के साथ ही कृषि विभाग को मौके पर पहुंचकर दवा का नमूने लेने के आदेश दिए.

किसान चंद्रप्रकाश धनगर ने लहसुन की फसल को रोग से बचाने के लिए राठौर बीज भंडार से दवा खरीदी थी. किसान ने 6 एकड़ खेत में दवा का छिड़काव किया था. छिड़काव के कुछ दिनों बाद फसल खराब हो गई. दुकानदार ने किसान की बात को अनसुना कर दिया. इसके बाद किसान ने दुकानदार की शिकायत मनासा एसडीएम अनिल जैन को की.

एसडीएम ने दवा की दुकान सील कर दी है. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं. आदेश के बाद कीटनाशक निरीक्षक और अधिकारी ने दवा के नमूने को जांच के लिए भेजा और आगे कार्रवाई की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.