ETV Bharat / state

आनंद सर की राह पर पांच न्यायाधीश, मुफ्त में तैयार कर रहे भविष्य के जज

नीमच में डिस्ट्रिक जज और उनके पांच साथी मिलकर सिविल जज की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहे हैं, डीजी हृदयेश श्रीवास्तव का कहना है कि वे ऐसा फिल्म 'सुपर-30' के मुख्य किरदार आनंद सर से प्रभावित होकर कर रहे हैं.

न्यायाधीश हृदयेश श्रीवास्तव
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 12:07 AM IST

नीमच। जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिल्म 'सुपर 30' से प्रभावित होकर अपने पांच साथी जजों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को सिविल जज की निःशुल्क तैयारी करा रहे हैं. न्यायाधीश हृदयेश श्रीवास्तव ने एक माह पहले 'सुपर 30' देखी थी और इस फिल्म के मुख्य किरदार आनंद कुमार से वे इतने प्रभावित हुए कि कुछ नया करने की ठान ली.
DJ हृदयेश श्रीवास्तव ने नीमच कोर्ट में पदस्थ जजों से चर्चा की और सिविल जज की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देना शुरू कर दिया. माली हालत अच्छी नहीं होने के कारण जो छात्र महंगे कोचिंग सेंटर में नहीं जा सकते, ऐसे 18 छात्र नीमच कोर्ट परिसर में ही चार दिन की क्लास अटेंड कर रहे हैं, जिसमें वे जजों के अनुभव का फायदा ले रहे हैं.

एमपी के आनंद सर

इस क्लास में पांचों जज छात्रों को परीक्षा की तैयारी के साथ ही टिप्स व अपने अनुभव भी शेयर करते हैं. जज की इस पहल से स्टूडेंट्स बहुत खुश हैं.

DJ ह्रदयेश श्रीवास्तव का कहना है कि 'यदि एक बच्चा भी जज या बड़ा वकील बन जाता है तो ये उनके लिए सुकून की बात होगी. जो बच्चे इंदौर, भोपाल या दिल्ली जाकर तैयारी नहीं कर सकते, उनके लिए हम यहीं अपने स्तर पर प्रयास करा रहे हैं.' बहरहाल, न्यायिक व्यवस्था में न्यायाधीशों का अपना एक अलग प्रोटोकॉल होता है, लेकिन नीमच के जजों ने जो सिविल जज की तैयारी कर रहे बच्चों की निशुल्क मदद की है वो अपने आप मे एक मिसाल है. शायद ये देश का पहला मामला हो, जहां कई जज मिलकर नए जज बनने में बच्चों की मदद कर रहे हों और वो भी बिना किसी फीस के.

नीमच। जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिल्म 'सुपर 30' से प्रभावित होकर अपने पांच साथी जजों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को सिविल जज की निःशुल्क तैयारी करा रहे हैं. न्यायाधीश हृदयेश श्रीवास्तव ने एक माह पहले 'सुपर 30' देखी थी और इस फिल्म के मुख्य किरदार आनंद कुमार से वे इतने प्रभावित हुए कि कुछ नया करने की ठान ली.
DJ हृदयेश श्रीवास्तव ने नीमच कोर्ट में पदस्थ जजों से चर्चा की और सिविल जज की तैयारी करने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देना शुरू कर दिया. माली हालत अच्छी नहीं होने के कारण जो छात्र महंगे कोचिंग सेंटर में नहीं जा सकते, ऐसे 18 छात्र नीमच कोर्ट परिसर में ही चार दिन की क्लास अटेंड कर रहे हैं, जिसमें वे जजों के अनुभव का फायदा ले रहे हैं.

एमपी के आनंद सर

इस क्लास में पांचों जज छात्रों को परीक्षा की तैयारी के साथ ही टिप्स व अपने अनुभव भी शेयर करते हैं. जज की इस पहल से स्टूडेंट्स बहुत खुश हैं.

DJ ह्रदयेश श्रीवास्तव का कहना है कि 'यदि एक बच्चा भी जज या बड़ा वकील बन जाता है तो ये उनके लिए सुकून की बात होगी. जो बच्चे इंदौर, भोपाल या दिल्ली जाकर तैयारी नहीं कर सकते, उनके लिए हम यहीं अपने स्तर पर प्रयास करा रहे हैं.' बहरहाल, न्यायिक व्यवस्था में न्यायाधीशों का अपना एक अलग प्रोटोकॉल होता है, लेकिन नीमच के जजों ने जो सिविल जज की तैयारी कर रहे बच्चों की निशुल्क मदद की है वो अपने आप मे एक मिसाल है. शायद ये देश का पहला मामला हो, जहां कई जज मिलकर नए जज बनने में बच्चों की मदद कर रहे हों और वो भी बिना किसी फीस के.

Intro:कोर्ट के DJ और उनके पाँच साथी जज , सिविल जज की तैयारी कर रहे बच्चो को पढ़ा रहे है मुफ्त में Body:एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश DJ ने सुपर 30 फ़िल्म देखी और कुछ नया करने का सोचा ! अब नीमच कोर्ट के DJ और उनके पाँच साथी जज , सिविल जज की तैयारी कर रहे बच्चो को मुफ्त में पढ़ा रहे है ।
मप्र के नीमच में जिला सत्र न्यायाधीश हृदयेश श्रीवास्तव ने एक महीने पहले सुपर 30 फ़िल्म देखी और इस फ़िल्म के मुख्य किरदार आनंद कुमार से इतने प्रभावित हुए की कुछ नया करने का ठान लिया !
DJ हृदयेश श्रीवास्तव ने नीमच कोर्ट में पदस्थ जजो से चर्चा की और एक नई शुरुआत कर दी ! DJ हृदयेश के नेतृत्व में नीमच कोर्ट के अन्य जजो ने मिलकर उन बच्चों को पढ़ाना शुरू किया जो जज की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,लेकिन आर्थिक स्तिथि अच्छी नही होने के कारण ये बच्चे बाहर महंगे कोचिंग सेंटर में नही जा सकते । नीमच कोर्ट परिसर में ही 18 बच्चो की हफ्ते में चार दिन क्लास चलती है ,जिसमे 5 जज बच्चो को परीक्षा की तैयारी , टिप्स व अपने अनुभव भी शेयर करते है । जो बच्चे यहाँ जजो से शिक्षा ले रहे है वे बहुत खुश है कि उन्हें स्वयं जज साहब पढ़ा रहे हैं , जबकि बड़े कोचिंग में वो अनुभव नही मिल सकता जो यहाँ निशुल्क मिल रहा है ।
DJ ह्रदयेश श्रीवास्तव जी का कहना है कि यदि एक बच्चा भी जज या बड़ा वकील बन जाता है तो ये उनके लिए सुकून की बात होगी । जो बच्चे इंदौर ,भोपाल या दिल्ली जाकर तैयारी नही कर सकते ,उनके लिए हम यही अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं ।

बरहाल न्यायिक व्यवस्था में न्यायाधीशों का अपना एक अलग प्रोटोकॉल होता है , लेकिन नीमच के जजो ने जो सीविल जज की तैयारी कर रहव बच्चो की निशुल्क मदद की है ,वो अपने आप मे एक अनुठा उदाहरण भी है । शायद ये देश का पहला मामला हो ,जहां कई जज मिलकर ,नए जज बनने में बच्चो की मदद कर रहे हो , वो भी बिल्कुल मुफ्त !!

बाईट : अंशुल व्यास , स्टूडेंट
Trans : सबसे अच्छी बात है कि यहां जजो से कोचिंग मिल रही है , अच्छे example और illustration के साथ फ्री कोचिंग दी जा रही है , जो हर बच्चे के लिए फायदेमंद है ।

बाईट : ह्रदयेश श्रीवास्तव , जिला सत्र न्यायाधीश DJ
Trans : इनका कहना है की फ़िल्म सुपर 30 के नायक आनंद कुमार को देख कर इन्हें आइडिया आया कि , कुछ नया करना चाहिए ,तब इन्होंने अपने जज साथियो से चर्चा करके उन बच्चो को निशुल्क पढ़ाने का विचार किया जो , सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,लेकिन कही बड़े शहर की कोचिंग जाने में असमर्थ है । उनके लिए यही निशुल्क कोचिंग ,सुझाव व टिप्स की सुविधा दी जा रही है । एक बच्चा भी यदि सेलेक्ट हुआ तो मन को सुकून मिलेगा । हफ्ते में चार दिन बच्चो की क्लास चलती है ।Conclusion:
Last Updated : Sep 1, 2019, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.