नीमच। जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. हर रोज कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी चिंचित हैं कि, कोरोना के आंकड़ों पर कैसे अंकुश लगाए ? हालांकि प्रशासन अपने स्तर से कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा हैं, लेकिन प्रशासन के भरोसे रहने की बजाय जनता को स्वयं की स्वयं की चिंता करनी होगी, तभी जाकर कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लग पाएगा. जिले में लगातार कोरोना की संख्या बढ़ना चिंता का विषय बन चुका हैं. 24 अगस्त को नीमच, रतलाम लैब, निषाद लैब भोपाल और सुपरा टेक लैब इंदौर से 511 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 46 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, हालांकि 46 पॉजिटिवों में 4 पॉजिटिव जिले से बाहर के हैं.
जिले में लगातार कोरोना ब्लॉस्ट हो रहा हैं, पिछली 19 अगस्त को जिले में 34, 21 अगस्त को 35, 22 अगस्त को 18, 23 अगस्त 29 और 24 अगस्त को सम्पूर्ण जिले से 46 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस प्रकार पिछले 6 दिनों के अंदर 200 मरीज कोरोना के जिले में सामने आए हैं. 24 अगस्त को 46 पॉजिटिव आए जिसमें से 4 पॉजिटिव नीमच जिले से बाहर के हैं.
जिले में लगातार कोरोना पीडि़तों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं. लगातार कोरोना मरीजों का बढ़ना जिले के लिए चिंता का विषय हैं. लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझकर शासन के निर्देशों को अपने जीवन में अपनाना होगा. मास्क लगाने की आदत डालनी होगी, सामाजिक दूसरी हमेशा बनाए रखनी होगी, तभी जिला कोरोना के मकड़जाल से बाहर निकल पाएगा.
जानकारी अनुसार जिले में 24 अगस्त को फिर कोरोना के गंभीर आंकड़े सामने आए हैं. 24 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में 46 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. 24 अगस्त को ट्रू नॉट लैब नीमच, रतलाम लैब, निषाद लैब भोपाल तथा सुपरा टेक लैब इंदौर से 511 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इसमें 46 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, बाकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस तरह संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1110 पर पहुंच गया है. मरीजों में 12 ग्रामीण इलाकों के हैं और ज्यादातर 34 नीमच शहर व जिले से बाहर के हैं. 46 संक्रमितों में शहरी एवं ग्रामीण सभी जगह के कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
जिले में जांच के लिए कुल 22हजार 606 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 132 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. कोरोना वायरस से जिले में 15 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 की मृत्यु जिले से बाहर हुई है. नीमच जिले में अब तक 181 कंटेनमेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 10 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इसी के साथ जिले में अब एक्टिव कंटेनमेंट एरिया 136 हैं. कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 210 हैं और कुल संक्रमित 1110 मरीजों में से 881 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.