नीमच । जिले के रामपुरा में पुलिस ने 38 क्विंटल पीडीएस का सरकारी चावल जब्त किया है. एक कैंसर से पीड़ित व्यापारी बलराम मंडवारिया पर खाद्य विभाग ने धोखाधड़ी के मामले में 420 के तहत मामला दर्ज किया है. विभाग ने जब चावल जब्त किया था, तो वहां से एक कागज भी मिला था, जिसमें 38 क्विंटल चावल के कालाबाजारी की बात सहित तीन अन्य व्यापारियों के नाम का खुलासा हुआ है.
व्यापारी ने भी मीडिया के सामने तीन व्यापारियों के नाम का खुलासा किया था, जिसमें हरीश पंजाबी, दूसरा व्यापारी फूलचंद मजावदिया और तीसरा व्यापारी रामलाल पंजाबी था, लेकिन खाद्य विभाग ने अभी एक व्यापारी बलराम मंडवारिया पर प्रकरण दर्ज करवाया है. अब बलराम मंडवारिया से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.
मामले को लेकर तीन अन्य व्यापारियों पर भी मामला दर्ज हो सकता है. इस मामले में अन्य कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.