ETV Bharat / state

नीमच में सिर्फ 31 कोरोना मरीज एक्टिव, अब तक 394 हुए स्वस्थ

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:44 PM IST

जिले में अब सिर्फ 31 कोरोना मरीज एक्टिव हैं, जबकि कुल 434 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें से 394 मरीज स्‍वस्‍थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.

collector
कलेक्टर

नीमच। जिले में अब सिर्फ 31 कोरोना मरीज एक्टिव हैं, जबकि कुल 434 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें से 394 मरीज स्‍वस्‍थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. सीएमएचओ डॉक्टर एमएल मालवीय ने बताया कि 23 जून 2020 को जांच के लिए 26 सैम्पल जावद, मनासा और नीमच शहरी क्षेत्र से भेजे गए हैं, सैम्पल कलेक्शन का कार्य जारी है. नीमच और रतलाम लैब से 13 कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 12 निगेटिव और 1 पॉजिटिव है. ये पॉजिटिव मरीज कन्टेनमेंट एरिया से है.

कोविड केयर सेंटर और डीसीएचसी जिला अस्पताल से अब तक 394 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. 23 जून को महिला बस्ती कोविड केयर सेंटर से 3 रोगी स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर सर्दी, खांसी और बुखार के 35661 और सर्वे टीम व मोबाइल यूनिट ने एक लाख 30 हजार 464 लोगों की स्क्रीनिंग की है. जिले में कुल 31 कन्टेनमेंट क्षेत्र शेष हैं. कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए फीवर क्लीनिक संचालित की जा रही है. फीवर क्लीनिक पर सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गई है.

नीमच। जिले में अब सिर्फ 31 कोरोना मरीज एक्टिव हैं, जबकि कुल 434 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें से 394 मरीज स्‍वस्‍थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. सीएमएचओ डॉक्टर एमएल मालवीय ने बताया कि 23 जून 2020 को जांच के लिए 26 सैम्पल जावद, मनासा और नीमच शहरी क्षेत्र से भेजे गए हैं, सैम्पल कलेक्शन का कार्य जारी है. नीमच और रतलाम लैब से 13 कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 12 निगेटिव और 1 पॉजिटिव है. ये पॉजिटिव मरीज कन्टेनमेंट एरिया से है.

कोविड केयर सेंटर और डीसीएचसी जिला अस्पताल से अब तक 394 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. 23 जून को महिला बस्ती कोविड केयर सेंटर से 3 रोगी स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर सर्दी, खांसी और बुखार के 35661 और सर्वे टीम व मोबाइल यूनिट ने एक लाख 30 हजार 464 लोगों की स्क्रीनिंग की है. जिले में कुल 31 कन्टेनमेंट क्षेत्र शेष हैं. कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए फीवर क्लीनिक संचालित की जा रही है. फीवर क्लीनिक पर सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.