ETV Bharat / state

सरकारी क्रय केंद्र पर किसानों से लिया जा रहा 30 किलो अधिक अनाज - Ware house manager is robbing

नीमच के मनासा में किसानों से खरीदी केंद्रों पर प्रति ट्रॉली 30 किलो अधिक अनाज लिया जा रहा है, जबकि छोटे कांटे की बजाय तौल भी बड़े कांटे पर कराई जा रही है, जिसका किसानों ने विरोध किया है.

government purchase center
खरीदी केंद्र पर मनमानी
author img

By

Published : May 27, 2020, 10:38 AM IST

नीमच। मनासा के अल्हेड़ रोड स्थित चैतन्य वेयर हाउस पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा है, जहां संस्था के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अव्यवस्था फैली है. यहां पर तौल कांटे के जगह बड़े कांटे पर गेहूं की तुलाई की जा रही है. जहां किसानों का एक ट्रॉली पर करीब 30 किलो गेहूं कम तौला जा रहा है. जिसका किसानों ने विरोध करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को आश्वसन देते हुए कार्रवाई करने की बात कही.

किसानों का कहना है कि बडे कांटे पर हवा के दबाव के नाम पर प्रत्येक ट्राली पर किसानों से 30 किलो गेहूं अधिक लिया जा रहा था, जिसका किसानों ने विरोध किया. अचलपुरा के किसान कैलाश खाती और हरिशंकर खाती ने बताया कि मनासा विपणन संस्था चैतन्य वेयर हाउस पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है. जहां पर हम दो ट्रैक्टर में गेहूं लेकर बेचने पहुंचे थे. हमारे गेहूं का तौल छोटे कांटे पर न करके बड़े कांटे पर किया गया. गेहूं से भरी ट्रॉली का भार और खाली ट्रॉली के भार के मिलान के बावजूद अधिकारियों ने 30 किलो गेहूं ज्यादा लिया.

इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने अन्य तौल कांटे वालों से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि कोई भी संस्था या व्यापारी बड़े कांटे पर ऊपज से भरी प्रत्येक ट्रॉली पर किसानों से अधिकतम 9 किलो ऊपज ज्यादा नहीं ले सकती है, जबकि 30 किलो तो ऊपज से भरे ट्रक के तौल पर लिया जा सकता है. इसका भी कोई तय नियम नहीं है.

नीमच। मनासा के अल्हेड़ रोड स्थित चैतन्य वेयर हाउस पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा है, जहां संस्था के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अव्यवस्था फैली है. यहां पर तौल कांटे के जगह बड़े कांटे पर गेहूं की तुलाई की जा रही है. जहां किसानों का एक ट्रॉली पर करीब 30 किलो गेहूं कम तौला जा रहा है. जिसका किसानों ने विरोध करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को आश्वसन देते हुए कार्रवाई करने की बात कही.

किसानों का कहना है कि बडे कांटे पर हवा के दबाव के नाम पर प्रत्येक ट्राली पर किसानों से 30 किलो गेहूं अधिक लिया जा रहा था, जिसका किसानों ने विरोध किया. अचलपुरा के किसान कैलाश खाती और हरिशंकर खाती ने बताया कि मनासा विपणन संस्था चैतन्य वेयर हाउस पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है. जहां पर हम दो ट्रैक्टर में गेहूं लेकर बेचने पहुंचे थे. हमारे गेहूं का तौल छोटे कांटे पर न करके बड़े कांटे पर किया गया. गेहूं से भरी ट्रॉली का भार और खाली ट्रॉली के भार के मिलान के बावजूद अधिकारियों ने 30 किलो गेहूं ज्यादा लिया.

इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने अन्य तौल कांटे वालों से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि कोई भी संस्था या व्यापारी बड़े कांटे पर ऊपज से भरी प्रत्येक ट्रॉली पर किसानों से अधिकतम 9 किलो ऊपज ज्यादा नहीं ले सकती है, जबकि 30 किलो तो ऊपज से भरे ट्रक के तौल पर लिया जा सकता है. इसका भी कोई तय नियम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.