ETV Bharat / state

21 दिन बाद खुला कंटेनमेंट जोन, लोगों ने ली राहत की सांस - Containment Zone in Neemuch district

नीमच जिले के मनासा के काछी मोहल्ले में 21 दिनों में कोई अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है.

neemuch
neemuch
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:32 PM IST

नीमच। मनासा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद काछी मोहल्ला मनासा में दूसरा कंटेनमेंट जोन एरिया बनाया गया था, जिसमें 21 दिन बाद अन्य कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, इसलिए आज बुधवार को काछी मोहल्ला सावलिया गली का कंटेनमेंट क्षेत्र को भी खोल दिया गया है.

neemuch
कंटेनमेंट जोन में पहुंची टीम

इस दौरान मौके पर मनासा SDM एसआर सोलंकी, नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वें, SDOP रवि कुमार अम्ब, टीआई कन्हैया लाल डांगी, BMO निरुपा झा सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीता जैन की मौजूदगी में साथ ही सभी कर्मचारियों की उपस्थित में कंटेनमेंट क्षेत्र को खोला गया, कंटेनमेंट एरिया खुलते ही सभी मोहल्ला वासियों ने ताली बजा कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

neemuch
नीमच के कोरोना वरियर्स

जिले के मनासा के काछी मोहल्ले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, इस जोन में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आने और जोन के व्यक्ति का बाहर जाना प्रतिबंधित था, ऐसे में लोगों को जरुरी सामान प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा था. वहीं 21 दिनों के बाद कई नया मरीज नहीं मिलने के चलते इसे कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है.

नीमच। मनासा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद काछी मोहल्ला मनासा में दूसरा कंटेनमेंट जोन एरिया बनाया गया था, जिसमें 21 दिन बाद अन्य कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, इसलिए आज बुधवार को काछी मोहल्ला सावलिया गली का कंटेनमेंट क्षेत्र को भी खोल दिया गया है.

neemuch
कंटेनमेंट जोन में पहुंची टीम

इस दौरान मौके पर मनासा SDM एसआर सोलंकी, नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वें, SDOP रवि कुमार अम्ब, टीआई कन्हैया लाल डांगी, BMO निरुपा झा सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीता जैन की मौजूदगी में साथ ही सभी कर्मचारियों की उपस्थित में कंटेनमेंट क्षेत्र को खोला गया, कंटेनमेंट एरिया खुलते ही सभी मोहल्ला वासियों ने ताली बजा कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

neemuch
नीमच के कोरोना वरियर्स

जिले के मनासा के काछी मोहल्ले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, इस जोन में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आने और जोन के व्यक्ति का बाहर जाना प्रतिबंधित था, ऐसे में लोगों को जरुरी सामान प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा था. वहीं 21 दिनों के बाद कई नया मरीज नहीं मिलने के चलते इसे कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.