नीमच। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के नीमच जिले के मनासा में कोरोना के 2 संक्रमित मरीज मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दो दिन पहले ही पड़दा को कंटेनमेंट मुक्त इलाका घोषित किया गया था, जिसके बाद मनासा कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन दो मरीज मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
मनासा एसडीएम एसआर सोलंकी के मुताबिक 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, दोनों पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए नीमच भेज दिया है, इन दोनों संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है.
गौरतलब है कि, अनलॉक- 1 में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर पूरे मध्यप्रदेश की बात करें, तो अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12965 हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 550 हो गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 9971 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि प्रदेश में 2,444 मरीज एक्टिव हैं.