ETV Bharat / state

दूसरा वार ज्यादा खतरनाक: 30 दिन में मिले कोरोना के 101 मरीज

जनवरी-फरवरी में नीमच जिले में 142 कोरोना के मामले सामने आए थे. एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मार्च के 30 दिन में ही 101 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.अबतक 39 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

101 corona patients found in march
मार्च में मिले 101 कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:34 AM IST

नीमच। जिलें में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जनवरी और फरवरी के 58 दिनों 142 केस कोरोना संक्रमित मिले थे, मार्च के 31 दिनों में अब तक 101 संक्रमित मिल चुके हैं. आम लोग अब भी कोरोना को लेकर जागरूक नहीं हैं. जिले में अब तक 39 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी हैं.

वर्तमान में 111 एक्टिव मामले

30 दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है. फरवरी में एक्टिव केसों की संख्या 16 दर्ज की गई थी. 30 दिन में ही 101 एक्टिव केस बढ़े हैं. वर्तमान में 111 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. जिले में अब तक तीन हजार 380 लोग संक्रमित चिन्हित हो चुके हैं. इनमें से तीन हजार 25 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं. संक्रमण से 39 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. जिले में दर्ज कुल संक्रमितों में 200 लोग ऐसे हैं, जो बाहरी जिले के निवासी हैं.

कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश


मंगलवार को मिले 17 पॉजिटिव

नीमच लेब,पोरवाल लेब,रतलाम लेब से कुल 154 मरीजों की रिपोर्ट आई है जिसमे 16 पॉजिटिव हैं और एक जिले से बाहर की है.

नीमच। जिलें में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जनवरी और फरवरी के 58 दिनों 142 केस कोरोना संक्रमित मिले थे, मार्च के 31 दिनों में अब तक 101 संक्रमित मिल चुके हैं. आम लोग अब भी कोरोना को लेकर जागरूक नहीं हैं. जिले में अब तक 39 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी हैं.

वर्तमान में 111 एक्टिव मामले

30 दिनों में एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है. फरवरी में एक्टिव केसों की संख्या 16 दर्ज की गई थी. 30 दिन में ही 101 एक्टिव केस बढ़े हैं. वर्तमान में 111 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. जिले में अब तक तीन हजार 380 लोग संक्रमित चिन्हित हो चुके हैं. इनमें से तीन हजार 25 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं. संक्रमण से 39 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. जिले में दर्ज कुल संक्रमितों में 200 लोग ऐसे हैं, जो बाहरी जिले के निवासी हैं.

कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश


मंगलवार को मिले 17 पॉजिटिव

नीमच लेब,पोरवाल लेब,रतलाम लेब से कुल 154 मरीजों की रिपोर्ट आई है जिसमे 16 पॉजिटिव हैं और एक जिले से बाहर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.