ETV Bharat / state

युवाओं ने नर्मदा तट पर जलाए 851 दीप, कोरोना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना - Narmada Reform Campaign in Diwali

नरसिंहपुर के गोटेगांव में युवाओं ने नर्मदा तट पर 851 दीप जलाकर दिवाली मनाई और कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की.

Diwali in Gotegaon Narmada coast
युवाओं ने जलाए 851 दीप
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:21 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव के युवाओं ने नर्मदा तट पर दिवाली मनाई और 851 दीए रखकर नर्मदा तट को रोशन किया. युवाओं ने मां नर्मदा से प्रार्थना की, कोरोना संक्रमण जल्द हमारे देश से दूर हो जाए और अब देश तरक्की करें. लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात मिले, इसके लिए यह संकल्प लिया था कि दिवाली के दिन 851 दीए जलाएंगे.

युवाओं ने जलाए 851 दीप

नरसिंहपुर जिले के घाटों में युवा लगातार साफ-सफाई कर रहे हैं और लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ रखने निर्मल रखें. यह सिलसिला दिवाली में भी जारी रहा और युवाओं ने घाट में पहुंचकर भक्तों से नर्मदा को साफ रखने की अपील की.

नरसिंहपुर। गोटेगांव के युवाओं ने नर्मदा तट पर दिवाली मनाई और 851 दीए रखकर नर्मदा तट को रोशन किया. युवाओं ने मां नर्मदा से प्रार्थना की, कोरोना संक्रमण जल्द हमारे देश से दूर हो जाए और अब देश तरक्की करें. लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात मिले, इसके लिए यह संकल्प लिया था कि दिवाली के दिन 851 दीए जलाएंगे.

युवाओं ने जलाए 851 दीप

नरसिंहपुर जिले के घाटों में युवा लगातार साफ-सफाई कर रहे हैं और लोगों को संदेश देते हैं कि नर्मदा को स्वच्छ रखने निर्मल रखें. यह सिलसिला दिवाली में भी जारी रहा और युवाओं ने घाट में पहुंचकर भक्तों से नर्मदा को साफ रखने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.