नरसिंहपुर। जिले में दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. देखते ही देखते विवाद ने खून खराबे का रूप ले लिया. घटना में एक पक्ष द्वारा गोली चलाने से दूसरे पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है.
दरअसल, शनिवार देर रात करीब 12 बजे दो वाहनों की टक्कर जिला मुख्यालय स्थित पुत्री शाला के पास हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. मारपीट के बीच अचानक राजेन्द्र मिश्रा ने रिवाल्वर निकालकर गोली दाग दी. इसमें दूसरे पक्ष के जरियान खान की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां आरोपित और उनके समर्थक मौके से भाग खड़े हुए, जबकि दूसरे पक्ष के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालात नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जरियान को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस और स्टेशन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया.