ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में किसानों के लिए गन्ना बनेगा लाभ का जरिया! - मध्य प्रदेश न्यूज

गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए बोहनी मे कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर वेद प्रकाश सहित कृषि अधिकारी मौजूद रहे.

Workshop organized in Bohani to increase sugarcane production
गन्ना का उत्पादन बढ़ाने के लिए बोहानी में कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:57 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में फसल की उत्पादन लागत को कम करने और गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग का मैदानी अमला, शुगर मिलों की डेव्हलपमेंट टीम के सदस्य और प्रगतिशील किसान शामिल हुए.

कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला के दौरान कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में गन्ना की फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि गन्ना में रोग-व्याधि के समय पर समुचित प्रबंधन किया जाना चाहिए. उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे गांवों में युवाओं को गन्ना उत्पादन की उन्नत एवं नवीनतम तकनीक का प्रशिक्षण दें. वहीं गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी में गन्ना की सुगर रिकवरी परीक्षण लैब शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए गए.

अन्य फसल लेने की सलाह

कलेक्टर ने किसानों को संकल्प दिलाया और कहा कि सब्जी और कम समय में तैयार होने वाली फसलें किसान लें. किसानों को अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराकर उसमें आवश्यकतानुसार पोषक तत्वों का समुचित प्रबंधन करना चाहिए, ताकि फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सके.

कार्यशाला में उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. केव्ही सहारे, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसआर शर्मा, डॉ. आशुतोष शर्मा, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी डॉ. आरएन पटैल सहित अन्य प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे.

उद्यमिता विकास पर जोर

कार्यशाला के बाद कलेक्टर वेद प्रकाश ने करेली शुगर मिल के नवीन किस्मों की गन्ना नर्सरी का अवलोकन किया. साथ ही नर्सरी में तैयार पौधों को किसानों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए और नर्सरी के माध्यम से युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने और उद्यमिता का विकास करने पर जोर दिया.

नरसिंहपुर। जिले में फसल की उत्पादन लागत को कम करने और गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग का मैदानी अमला, शुगर मिलों की डेव्हलपमेंट टीम के सदस्य और प्रगतिशील किसान शामिल हुए.

कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला के दौरान कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में गन्ना की फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि गन्ना में रोग-व्याधि के समय पर समुचित प्रबंधन किया जाना चाहिए. उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे गांवों में युवाओं को गन्ना उत्पादन की उन्नत एवं नवीनतम तकनीक का प्रशिक्षण दें. वहीं गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी में गन्ना की सुगर रिकवरी परीक्षण लैब शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए गए.

अन्य फसल लेने की सलाह

कलेक्टर ने किसानों को संकल्प दिलाया और कहा कि सब्जी और कम समय में तैयार होने वाली फसलें किसान लें. किसानों को अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराकर उसमें आवश्यकतानुसार पोषक तत्वों का समुचित प्रबंधन करना चाहिए, ताकि फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सके.

कार्यशाला में उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. केव्ही सहारे, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसआर शर्मा, डॉ. आशुतोष शर्मा, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी डॉ. आरएन पटैल सहित अन्य प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे.

उद्यमिता विकास पर जोर

कार्यशाला के बाद कलेक्टर वेद प्रकाश ने करेली शुगर मिल के नवीन किस्मों की गन्ना नर्सरी का अवलोकन किया. साथ ही नर्सरी में तैयार पौधों को किसानों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए और नर्सरी के माध्यम से युवाओं तथा महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने और उद्यमिता का विकास करने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.