ETV Bharat / state

जान हथेली पर रखकर घर लौट रहे मजदूर, लगातार जारी है पलायन - case of road accidents

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय की ओल्ड बॉम्बे रोड से झांसी घाट के रास्ते मुंबई- हैदराबाद से आ रहे ट्रकों में बड़ी संख्या में मजदूर अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे हैं.

Workers returning home after putting their lives on the palm in Narsinghpur
जान हथेली पर रखकर घर लौट रहे मजदूर
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:20 AM IST

नरसिंहपुर। लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बेरोजगार हो चुके मजदूर अब अपनी जान जोखिम में डालकर गांवों का रुख कर रहे हैं. लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहा हैं. इसके बावजदू लोगों का सफर अनवरत जारी है. नरसिंहपुर जिला मुख्यालय की ओल्ड बॉम्बे रोड से झांसी घाट के रास्ते मुंबई-हैदराबाद की तरफ से आ रहे ट्रकों में मजदूर तमाम खतरों का सामना करते हुए अपने घरों की तरफ जा रहे हैं.

जान हथेली पर रखकर घर लौट रहे मजदूर

मजदूरों का एक ट्रक में बड़ी संख्या में सफर करना खतरे से खाली नहीं है, इसके बाद भी मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. खतरनाक तरीके से यात्रा कर रहे मजदूरों को प्रशासनिक अमला भी नहीं रोक पा रहा है. भूखे-प्यासे मजदूरों के लिए समाजसेवी संस्थाएं भोजन के पैकेट बांट रही हैं.

लगातार मजदूरों का पलायन जारी

बता दें हैदराबाद से आगरा की ओर जा रहा ट्रक शनिवार को नरसिंहपुर के भगवानी के पास पलट गया था. जिसमें सवार 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे. सभी मजदूर अपने-अपने घर उत्तरप्रदेश जा रहे थे. इस हादसे इसके बावजदू लोगों का अनवरत सफर करना जारी है.

नरसिंहपुर। लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बेरोजगार हो चुके मजदूर अब अपनी जान जोखिम में डालकर गांवों का रुख कर रहे हैं. लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहा हैं. इसके बावजदू लोगों का सफर अनवरत जारी है. नरसिंहपुर जिला मुख्यालय की ओल्ड बॉम्बे रोड से झांसी घाट के रास्ते मुंबई-हैदराबाद की तरफ से आ रहे ट्रकों में मजदूर तमाम खतरों का सामना करते हुए अपने घरों की तरफ जा रहे हैं.

जान हथेली पर रखकर घर लौट रहे मजदूर

मजदूरों का एक ट्रक में बड़ी संख्या में सफर करना खतरे से खाली नहीं है, इसके बाद भी मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. खतरनाक तरीके से यात्रा कर रहे मजदूरों को प्रशासनिक अमला भी नहीं रोक पा रहा है. भूखे-प्यासे मजदूरों के लिए समाजसेवी संस्थाएं भोजन के पैकेट बांट रही हैं.

लगातार मजदूरों का पलायन जारी

बता दें हैदराबाद से आगरा की ओर जा रहा ट्रक शनिवार को नरसिंहपुर के भगवानी के पास पलट गया था. जिसमें सवार 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे. सभी मजदूर अपने-अपने घर उत्तरप्रदेश जा रहे थे. इस हादसे इसके बावजदू लोगों का अनवरत सफर करना जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.