नरसिंहपुर। नगर परिषद तेंदूखेड़ा में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शादी कार्यक्रम संपन्न किया गया. तेंदूखेड़ा के वार्ड नं- 9 में कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन में नोरिया परिवार में शादी का कार्यक्रम किया गया. जिसमें प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए शादी हुई. बारात होशंगाबाद के बुधनी जिले से आई थी. शादी में लड़के की तरफ से एक ड्राइवर, दूल्हा और दो बाराती शामिल हुए थे.
वहीं प्रशासन से मिली अनुमति के बाद ही ये शादी कार्यक्रम आयोजन किया गया. जारी हुई गाइ़डलाइंस के हिसाब से जैसे मास्क लगा के और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करते हुए शादी की गई.