ETV Bharat / state

पानी भर जाने से पुल पर हुई लंबी दरारे, जांच के बाद वाहनों का आवागमन शुरू - नर्मदा नदी

जिले के झांसीघाट पुल पर पानी जमा होने के चलते लंबी-लंबी दरारे हो गई थी, जिसके बाद वाहनों का आना-जाना बंद हो गया था. लेकिन पानी पूरी तरह से उतरने के बाद रास्ता फिर से चालू हो गया है.

झांसीघाट पुल पर लंबी-लंबी दरारे
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 3:18 PM IST

नरसिंगपुर। जिले के गोटेगांव में नर्मदा नदी के झांसी घाट पुल पर जमा पानी पूरी तरह से उतर गया है. साथ ही गोटेगांव से जबलपुर जाने वाला रास्ता भी खुल गया है. वहीं पानी भर जाने से पुल पर लंबी-लंबी दरारे हो गई थी, जिसके बाद वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.

पानी भर जाने से पुल पर हुई लंबी दरारे
जबलपुर और गोटेगांव से जांच करने वाली टीम नर्मदा घाट पहुंची, जहां अधिकारियों ने अपना वाहन निकाल कर जांच पूरी की और वाहनों का आवागमन चालू करवाया. वहीं पुल पर लगी रैलिंग तेज बहाव में बह गई है, जिसके लिए अधिकारी ने जल्द ही सुधार कराने की बात की है.

नरसिंगपुर। जिले के गोटेगांव में नर्मदा नदी के झांसी घाट पुल पर जमा पानी पूरी तरह से उतर गया है. साथ ही गोटेगांव से जबलपुर जाने वाला रास्ता भी खुल गया है. वहीं पानी भर जाने से पुल पर लंबी-लंबी दरारे हो गई थी, जिसके बाद वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.

पानी भर जाने से पुल पर हुई लंबी दरारे
जबलपुर और गोटेगांव से जांच करने वाली टीम नर्मदा घाट पहुंची, जहां अधिकारियों ने अपना वाहन निकाल कर जांच पूरी की और वाहनों का आवागमन चालू करवाया. वहीं पुल पर लगी रैलिंग तेज बहाव में बह गई है, जिसके लिए अधिकारी ने जल्द ही सुधार कराने की बात की है.
Intro:
गोटेगांव में नर्मदा नदी का झांसीघाट पुल उफान पर आने के बाद पुल पर जमा पानी पूरी तरह से उतर गया है ओर जो गोटेगांव से जबलपुर जाने वाला रास्ता बंद था वह अब पूरी तरह से चालू हो गया है । तो वही पुल के ऊपर लम्बी लम्बी दरारे देखे जाने पर कुछ देर के लिए वाहनो का आवागमन रूकवा दिया Body:नर्मदा नदी में पुल उफान के बाद पुल के उपर दिखी दरारे व तेज बहाव में बह गई रैलिंग , अधिकारीयो ने किया निरिक्षण...



गोटेगांव में नर्मदा नदी का झांसीघाट पुल उफान पर आने के बाद पुल पर जमा पानी पूरी तरह से उतर गया है ओर जो गोटेगांव से जबलपुर जाने वाला रास्ता बंद था वह अब पूरी तरह से चालू हो गया है । तो वही पुल के ऊपर लम्बी लम्बी दरारे देखे जाने पर कुछ देर के लिए वाहनो का आवागमन रूकवा दिया गया था लेकिन जब जबलपुर व गोटेगांव से जांच करने वाली टीम नर्मदा घाट पहुची तो टीम के अधिकारियो ने अपना वाहन निकाल कर जांच पूरी की और वाहनो का आवागमन चालू कराया तो वही पुल पर लगी रैलिंग तेज बहाव में बह गई है जिसके लिए अधिकारी ने जल्द ही सुधार कराने की बात कही है ।

वाइट - 01आर पी सिंह , एमपीआरडीसी अधिकारी..

Conclusion:जबलपुर व गोटेगांव से जांच करने वाली टीम नर्मदा घाट पहुची तो टीम के अधिकारियो ने अपना वाहन निकाल कर जांच पूरी की और वाहनो का आवागमन चालू कराया तो वही पुल पर लगी रैलिंग तेज बहाव में बह गई है जिसके लिए अधिकारी ने जल्द ही सुधार कराने की बात कही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.