ETV Bharat / state

अनाज को रखने के लिए वेयर हाउस में जगह नहीं, कृषि उपज मंडी के शेड को बनाया गोदाम - तेंदूखेड़ा तहसील

नरसिंहपुर की तेंदूखेड़ा तहसील के वेयर हाउस में जगह न होने के चलते, समर्थन मूल्य पर खरीदे गए अनाज को कृषि उपज मंडी के शेड में गोदाम बनाकर रखा जा रहा है.

Warehouse built for agricultural produce market shed
कृषि उपज मंडी के शेड को बनाया गोदाम
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:16 PM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली जितने भी वेयर हाउस हैं, उनमें जगह ना होने के कारण सेवा सहकारी समितियों रम्पुरा, बिलथारी, कचरकोना, डोभी द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदे गए 50 हजार क्विंटल अनाज को वैकल्पिक व्यवस्था कर रखा जा रहा है.

अनाज को रखने के लिए वेयर हाउस में जगह नहीं

जानकरी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति तेंदूखेड़ा के शेड को अस्थाई गोदाम बनाया जा रहा है, जहां अनाज से भरी सभी बोरियों को पन्नी की सेफ्टी से पैक करके रखा जाएगा. साथ ही फसल की देखरेख के लिए 24 घंटे लोगों को तैनात किया जाएगा, क्योंकि मंडी के शेड चारों तरफ से खुले हुए हैं और कब तक प्रशासन अस्थाई व्यवस्था से काम चलाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली जितने भी वेयर हाउस हैं, उनमें जगह ना होने के कारण सेवा सहकारी समितियों रम्पुरा, बिलथारी, कचरकोना, डोभी द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदे गए 50 हजार क्विंटल अनाज को वैकल्पिक व्यवस्था कर रखा जा रहा है.

अनाज को रखने के लिए वेयर हाउस में जगह नहीं

जानकरी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति तेंदूखेड़ा के शेड को अस्थाई गोदाम बनाया जा रहा है, जहां अनाज से भरी सभी बोरियों को पन्नी की सेफ्टी से पैक करके रखा जाएगा. साथ ही फसल की देखरेख के लिए 24 घंटे लोगों को तैनात किया जाएगा, क्योंकि मंडी के शेड चारों तरफ से खुले हुए हैं और कब तक प्रशासन अस्थाई व्यवस्था से काम चलाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.