नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली जितने भी वेयर हाउस हैं, उनमें जगह ना होने के कारण सेवा सहकारी समितियों रम्पुरा, बिलथारी, कचरकोना, डोभी द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदे गए 50 हजार क्विंटल अनाज को वैकल्पिक व्यवस्था कर रखा जा रहा है.
जानकरी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति तेंदूखेड़ा के शेड को अस्थाई गोदाम बनाया जा रहा है, जहां अनाज से भरी सभी बोरियों को पन्नी की सेफ्टी से पैक करके रखा जाएगा. साथ ही फसल की देखरेख के लिए 24 घंटे लोगों को तैनात किया जाएगा, क्योंकि मंडी के शेड चारों तरफ से खुले हुए हैं और कब तक प्रशासन अस्थाई व्यवस्था से काम चलाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.