नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गोटेगांव मुख्यालय तहसील के व्यापारियों एवं दुकानदारों के बीच पहुंचकर पूर्व मंत्री व नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने सर्व सहमति से स्वैच्छिक लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया है.
25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नगर में स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. 1 दिन सोमवार को सब्जी मंडी खुलेगी तथा आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए छूट रहेगी.
मीडिया से बात करते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने बताया कि पहले 4 दिन के लिए लॉक डाउन की अपील व्यापारी बंधुओं से की गई थी, लेकिन उन्होंने 1 सप्ताह तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.