ETV Bharat / state

सिर्फ कागजों में बन गई सड़क, धरातल पर नहीं, सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप - villagers blam

पंचायत मदनपुर के वार्ड क्रमांक 1 का मामला है इस 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 2017-2018 में किया गया है. वार्ड क्रमांक 1 के वासियों का कहना है यह रोड कागजों में बन चुकी है धरातल पर नहीं बनी. जब इसकी शिकायत सचिव, सरपंच, जीआरएस उपसरपंच से करते हैं तो ग्रामीणों को जवाब मिलता है की रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा.

ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:07 AM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के पास मदनपुर ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है, जहां 200 मीटर की सीसी रोड़ सिर्फ कागजों में बन चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. जिम्मेदारों से शिकायत करने पर जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दे दिया जाता है.

ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि इस सीसी सड़क की लागत राशि 4 लाख है. इसमें से ग्राम पंचायत मदनपुर द्वारा लगभग ढाई लाख से 3 लाख की राशि का आहरण कर लिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार यहां पर कोई सीसी सड़क या नाली का निर्माण नहीं हुआ है

ग्राम पंचायत मदनपुर के वार्ड क्रमांक 1 का मामला है इस 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 2017-2018 में किया गया है. वार्ड क्रमांक 1 के वासियों का कहना है यह रोड कागजों में बन चुकी है धरातल पर नहीं बनी. जब इसकी शिकायत सचिव, सरपंच, जीआरएस उपसरपंच से करते हैं तो ग्रामीणों को जवाब मिलता है की रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा.

5 साल पुरे होने को है. सीसी रोड नहीं बन पाया है. वार्ड क्रमांक 1 सभी ग्रामीण आदिवासी हैं आदिवासियों के साथ क्यों ग्राम पंचायत छलावा कर रही है यदि इस सीसी सड़क निर्माण कार्य की सही तरीके से जांच हो तो यहां पर गबन निकल सकता है. ग्रामीणों का आरोप है सरपंच हमेशा गांव से बाहर निवास करते हैं माह में एक या 2 दिन के लिए ही गांव में आते हैं सचिव जीआरएस की मनमानी के चलते कुछ नहीं हो पा रहा है.

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील के पास मदनपुर ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है, जहां 200 मीटर की सीसी रोड़ सिर्फ कागजों में बन चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. जिम्मेदारों से शिकायत करने पर जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दे दिया जाता है.

ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि इस सीसी सड़क की लागत राशि 4 लाख है. इसमें से ग्राम पंचायत मदनपुर द्वारा लगभग ढाई लाख से 3 लाख की राशि का आहरण कर लिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार यहां पर कोई सीसी सड़क या नाली का निर्माण नहीं हुआ है

ग्राम पंचायत मदनपुर के वार्ड क्रमांक 1 का मामला है इस 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 2017-2018 में किया गया है. वार्ड क्रमांक 1 के वासियों का कहना है यह रोड कागजों में बन चुकी है धरातल पर नहीं बनी. जब इसकी शिकायत सचिव, सरपंच, जीआरएस उपसरपंच से करते हैं तो ग्रामीणों को जवाब मिलता है की रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा.

5 साल पुरे होने को है. सीसी रोड नहीं बन पाया है. वार्ड क्रमांक 1 सभी ग्रामीण आदिवासी हैं आदिवासियों के साथ क्यों ग्राम पंचायत छलावा कर रही है यदि इस सीसी सड़क निर्माण कार्य की सही तरीके से जांच हो तो यहां पर गबन निकल सकता है. ग्रामीणों का आरोप है सरपंच हमेशा गांव से बाहर निवास करते हैं माह में एक या 2 दिन के लिए ही गांव में आते हैं सचिव जीआरएस की मनमानी के चलते कुछ नहीं हो पा रहा है.

Intro:*ग्राम पंचायत मदनपुर का बड़ा कारनामा कागजों में बनी 200 मीटर रोड पूरी राशि डकार गए* *सचिव सरपंच जी आर एस*
*धरातल पर है अलंगा रोड*Body:*ग्राम पंचायत मदनपुर का बड़ा कारनामा कागजों में बनी 200 मीटर रोड पूरी राशि डकार गए* *सचिव सरपंच जी आर एस*
*धरातल पर है अलंगा रोड*

तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर
रिपोटर दिनेश विश्वकर्मा
मो.8878066122

नरसिंहपुर जिले की तहसील तेंदूखेड़ा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मदनपुर में एक मामला सामने आया है जिसमें एक 200 मीटर की सीसी रोड़ कागजों में बनी चुकी है इस सीसी सड़क का निर्माण हाकम ठाकुर के घर से परमू रजक छोटेलाल रजक के घर तक हुआ है जिसकी लागत राशि ₹400000 है इसमें से ग्राम पंचायत मदनपुर द्वारा लगभग ₹ ढाई लाख से 300000 लगभग की राशि का आहरण कर लिया गया है ग्रामीणों के अनुसार यहां पर ना तो गिट्टी मिट्टी ना सीमेंट पहुंचा है ना ही धरातल पर कोई सीसी सड़क नाली निर्माण हुआ है ग्राम पंचायत मदनपुर के वार्ड क्रमांक 1 का मामला है इस 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य सन20 17-20 18 में किया गया है ग्राम पंचायत मदनपुर एक आदिवासी बाहुल्यपंचायत है यहां की सरपंच श्रीमती गरिमा बाई मरकाम सचिव प्रभारी प्रदीप जोगी है इनके द्वारा वार्ड क्रमांक एक में 200 मीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण कार्य कागजों में कराया गया है वार्ड क्रमांक 1 के वासियों का कहना है यह रोड कागजों में बन चुकी है धरातल पर नहीं बनी जब इसकी शिकायत सचिव सरपंच जी आर एस उपसरपंच से करते हैं तो ग्रामीणों को जवाब मिलता है की रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा 5 वर्ष पूर्ण होने को है सीसी रोड नहीं बन पाया है वार्ड क्रमांक 1 सभी ग्रामीण आदिवासी हैं आदिवासियों के साथ क्यों ग्राम पंचायत छलावा कर रही है यदि इस सीसी सड़क निर्माण कार्य की सही तरीके से जांच हो तो यहां पर गबन निकल सकता है

और ग्रामीणों का आरोप है सरपंच हमेशा गांव से बाहर निवास करते हैं माह में एक या 2 दिन के लिए ही गांव में आते हैं सचिव जीआरएस की मनमानी के चलते कुछ नहीं हो पा रहा है

बाइट- छोटे लाल रजक ग्रामीण
बाइट- प्रेम बाई ग्रामीण
बाइट- बड़े लाल ठाकुर ग्रामीण
बाइट- मोतीलाल ग्रामीण
बाइट- राम प्रसाद ठाकुर ग्रामीण
बाइट- लायची बाई ग्रामीण
बाइट- सुशीला बाई ग्रामीण
बाइट- sdm तेंदूखेड़ा आर एस राजपूतConclusion:ग्रामीणों का आरोप है सरपंच हमेशा गांव से बाहर निवास करते हैं माह में एक या 2 दिन के लिए ही गांव में आते हैं सचिव जीआरएस की मनमानी के चलते कुछ नहीं हो पा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.