नरसिंहपुर। गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा गांव है, जहां पर लोग शासन की योजनाओं को पाने के लिए तरस रहे हैं. वास्तविक जरूरतमंदों, हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और सड़कों पर हो रही गंदगी से परेशान हैं.
बारिश में गरीबों के आशियाने गिर कर बह गए, लेकिन अभी तक उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर काटकर ग्रामीण परेशान हो चुके हैं, दिव्यांगों को पेंशन का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. ग्राम पंचायत की रहने वाली पुष्पा जोकि दिव्यांग हैं, वह गुहार लगा रही हैं कि उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाए, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है, वहीं ग्राम पंचायत में कई काम अधूरे पड़े हैं, आंगनबाड़ी का काम भी पूरा नहीं हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत सचिव ने भ्रष्टाचार किया है, जिसके चलते आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, वहीं इस गांव में स्वच्छता अभियान के तहत भी कोई कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते पूरे गांव में गंदगी फैली हुई है.