नरसिंहपुर। गाडरवारा डोंगरगांव थाने में पदस्थ एएसआई का सोशल मीडिया पर पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी जोरों से वायरल हो रहा है. जिसमें एक एएसआई महिला से रिश्वत लेते हुए दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद नरसिंहपुर एसपी ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच के बाद एएसआई पर कार्रवाई की जाएगी, हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें पुलिस की छवि खराब हो रही थी. एएसआई महिला से गाड़ी छुड़ाने के एवज में रिश्वत के पैसे ले रहा था.