ETV Bharat / state

दिल्ली में धरने पर बैठे मुट्ठी भर लोग लोकतंत्र की गरिमा को कर रहे हैं नष्ट: प्रहलाद पटेल - पाषाण प्रतिमा का अनावरण

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किसान आंदोलन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक समूह बैठा है. ये मुट्ठी भर लोग हैं. जो लोकतंत्र की गरिमा को कर रहे की कोशिश कर रहे हैं.

Union Minister Prahlada Singh Patel
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 11:07 PM IST

नरसिंहपुर। शनिवार को गोटेगांव जनपद परिसर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी व जालम सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान 25 करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

चंद लोग कर रहे कृषि कानूनों का विरोध

कृषि कानून पर मंच से बोलते हुए कहा प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि दिल्ली में एक समूह बैठा है, जो कानून वापस लेने का षड्यंत्र रच रहा है. वह देश के लोकतंत्र की तौहीन कर रहा है. कुछ मुट्ठी भर लोग जो हारे हुए लोग हैं. वह लोकतंत्र की गरिमा को नष्ट करने की गलती कर रहे हैं. कानून में संशोधन करने के लिए सरकार तैयार है, संवाद करने के लिए भी सरकार तैयार है, तो आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है और संसद के दोनों सदन में इसे पास किया है. इसका मतलब आप लोकतंत्र को चुनौती दे रहे हैं यह संभव नहीं है.

'अटलजी हमारी प्रेरणा'

केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे सौभाग्य मिला है. इसके लिए मैं आयोजन मंडल को साधुवाद देता हूं.उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने हम जैसे जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का मौका दिया. वह सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत थे.

पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. बंगाल में इस बार कमल खिलेगा. हम 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएंगे.

नरसिंहपुर। शनिवार को गोटेगांव जनपद परिसर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी व जालम सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान 25 करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

चंद लोग कर रहे कृषि कानूनों का विरोध

कृषि कानून पर मंच से बोलते हुए कहा प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि दिल्ली में एक समूह बैठा है, जो कानून वापस लेने का षड्यंत्र रच रहा है. वह देश के लोकतंत्र की तौहीन कर रहा है. कुछ मुट्ठी भर लोग जो हारे हुए लोग हैं. वह लोकतंत्र की गरिमा को नष्ट करने की गलती कर रहे हैं. कानून में संशोधन करने के लिए सरकार तैयार है, संवाद करने के लिए भी सरकार तैयार है, तो आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है और संसद के दोनों सदन में इसे पास किया है. इसका मतलब आप लोकतंत्र को चुनौती दे रहे हैं यह संभव नहीं है.

'अटलजी हमारी प्रेरणा'

केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे सौभाग्य मिला है. इसके लिए मैं आयोजन मंडल को साधुवाद देता हूं.उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने हम जैसे जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का मौका दिया. वह सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत थे.

पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. बंगाल में इस बार कमल खिलेगा. हम 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.