नरसिंहपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और बीजेपी विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पटेल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फेसबुक पर लंबे चौड़े लेख के जरिए दुख जताते हुए लिखा कि पूरा सिस्टम फेल हो चुका है.
मोनू ने लिखा कि पूरे देश में लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. कोरोना के दौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी चल रही है. मेरा सिस्टम यही कह रहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. अपने नेताओं से यही कहना है कि एक बार ग्राउंड जीरो पर आकर देखो, लोग काल के गाल में समा रहे हैं. हर दिन सिर्फ यही खबर सुनने को मिलती हैं कि यह नहीं रहे, वह नहीं रहे. सिर्फ जनता के पास आंसुओं के अलावा कुछ नहीं है.
सरकारी आंकड़ों में तो यही कहा जाता है कि 2, 4, 10, 15, 20 लोग हर दिन मर रहे हैं, लेकिन मेरे नेताओं एक बार श्मशान घाट का चक्कर लगाकर जरूर देखना. आपकी रूह भी कांप जाएगी. मरने वालों की संख्या हजारों में है. चारों तरफ चीख-पुकार ही सुनाई दे रही हैं. अगर आज हमने इस सिस्टम को नहीं सुधारा, तो आने वाला समय और भी भयावह हो जायेगा. एक बात और आप लोग हमेशा से हिंदू-मुस्लिम में लगे रहे, लेकिन सच्चाई यह है कि हम हिंदू-मुस्लिम अगर न करते और स्वास्थ्य के लिए सोच लेते, तो यह दौर देखना न पड़ता. आज मरने वालों में हिंदू-मुसलमान सभी हैं. सभी का खून लाल है. सभी इस कोरोना की चपेट से ही मारे जा रहे हैं, लेकिन याद रखना कि मैं आपका बेटा मोनू पटेल हूं. आपके लिए वह हर संभव मदद करूंगा, जिससे आपका परिवार बच सकें, लेकिन एक बार फिर मुझे इस सिस्टम से अब घबराहट होने लगी है.