नरसिंहपुर। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नरसिंहपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद बैंक के बैंकिंग मेला का शुभारंभ किया. इस्पात मंत्री ने कहा कि बैंकिग को बढ़ावा देने केंद्र की मोदी सरकार तमाम योजनाएं चला रही है और देश के करोड़ों नागरिक उसका लाभ उठा रहे हैं. आर्थिक मंदी पर कुलस्ते ने कहा कि आज भारत विश्व में तीसरे-चौथे स्थान पर है, कई देशों की तुलना में हम बेहतर स्थिति में हैं.
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से हम इस मंदी से हर तरह से निपटने में सक्षम हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न योजनाओं के परिणाम आर्थिक क्षेत्र में देखने को भी मिलेंगे.
पाकिस्तान द्वारा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने और बॉर्डर पर सिविलियंस के मारे जाने पर मंत्री ने कहा कि आतंक फैलाना पाकिस्तान का स्वभाव बन गया है और विश्व में वह अपनी कायरता करतूत के चलते बेनकाब हुआ है, यदि पाकिस्तान की हरकतों में सुधार नहीं हुआ तो भारत बहुत सक्षम है और उसका बखूबी जवाब दे भी रहा है.