नरसिंहपुर। जिले में एक युवक, युवती की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें युवक की खेत पर काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई और युवती ने आत्महत्या कर ली. बता दें की ये दोनों मामले जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायत के हैं. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
पहले मामले में गोटेगांव के पास ग्राम पंचायत बुधगांव में खेत पर काम करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुधगांव निवासी आकाश खेत पर काम कर रहा था जिसके चलते विद्युत लाइन से करंट लग जाने की वजह से बेहोशी की हालत में खेत पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद वहां आसपास काम कर रहे मजदूरों ने घटना की जानकारी परिवार और पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर अवस्था में युवक को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया.
वहीं दूसरा मामला ग्राम पंचायत नांदिया का है. जहां एक युवती ने आत्महत्या कर कर ली. जानकारी के अनुसार नांदिया निवासी दीपा जो की 17 साल की थी. उसने अज्ञात कारणों से अपने ही घर के कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिवारजनों ने जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो युवती को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखकर दंग रह गए. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और युवती को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारजनों को सौंप दिया. अब पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है.