नरसिंहपुर। जिले के वन परिक्षेत्र में स्थित श्याम नगर वन पौधरोपण गांव में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की तरफ से अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 80 बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी बच्चों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ, आयुर्वेदिक औषधियां और फलदार पेड़- पौधों का मानव जीवन में क्या महत्व है, इसके बारे में बताया गया.
शिविर में हरे- भरे पेड़ पौधे, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वन्य प्राणी, पेड़ पौधों से मिलने वाली वायु, आसपास साफ स्वच्छ वातावरण, लोगों को जागरूक करना, नशीली पदार्थों का सेवन ना करने की अपील करने के साथ- साथ तमाम जानकारियां दी गईं. शिविर में यह भी बताया गया कि वनस्पतियों से जीवन में कितने लाभ होते है.
इस अनुभूति शिविर में छात्र-छात्राओं को वृक्षों के नाम, वन्य प्राणी, पक्षियों के नाम बताए गए साथ ही पहचान भी कराई गई. जिसके बाद गोटेगांव से थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.