नरसिंहपुर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नरसिंहपुर की तेंदूखेड़ा तहसील में किसानों के 40 से 50 रूपए में बिकने वाले टमाटर कोई एक या दो रुपए में भी नहीं खरीद रहा है. जिसके चलते किसानों को टमाटर मवेशियों को खिलाना पड़ रहा है.
तेंदूखेड़ा के किसानों के ज्यादातर टमाटर खराब हो चुके हैं और जो बचे हैं उसके लिए खरीददार नहीं हैं. वहीं जब शादी समारोह के समय यही टमाटर की कीमत 40 से 50 रूपए थी लेकिन आज किसानों को टमाटर तोड़ने की मजदूरी नहीं निकल रही है. जिले में लॉकडाउन की वजह इस बार टमाटर की फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.