नरसिंहपुर। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में गाडरवारा तहसील के गांव मड़गुला का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गाडरवारा तहसील में अब तक आधा दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
19 जून को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से गाडरवारा तहसील के मड़गुला में एक व्यक्ति घर आया हुआ था. उसके अलावा दो लोग और बाहर से अपने गांव आए हुए थे. तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए जबलपुर भेजा गया था. 23 जून को तीनों लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 30 हो गई है.
कोरोना को हराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा प्रशासन
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर वेद प्रकाश जी जान से लगे हुए हैं. जिला प्रशासन कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की गई गाइ़डलाइन का पालन कराने के लिए वे हरसंभव प्रयास कर रहा है.