ETV Bharat / state

शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला, कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत का सपना ? - toilet

वैसे तो नरसिंहपुर ओडीएफ घोषित जिला है, बावजूद एक महिला घर में शौचालय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है.महिला शौचालय के निर्माण की आस में ऑफिस के सैकड़ों चक्कर काट चुकी हैं.

woman Wandering rate for toilet
शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 4:25 PM IST

नरसिंहपुर। ओडीएफ घोषित नरसिंहपुर जिले में शौचालय के लिए एक महिला दर-दर भटकने को मजबूर है. जिले के सूरज गांव में रहने वाली कुंती बाई घर में शौचालय के निर्माण की आस में ऑफिस के सैकड़ों बार चक्कर काट चुकी हैं. लेकिन उसे आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला.

शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला

सरपंच सचिव पर रिश्वत का आरोप
कुंती बाई ने सरपंच सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सचिव को उसने रिश्वत नहीं दी, इसलिए आजतक उसका शौचालय नहीं बन सका है.

वहीं जब सचिव से सवाल पूछा गया तो तकनीकी परेशानी का बहाना बताकर बचते नजर आए. सचिव के मुताबिक कुंती बाई का परिवार पिछले साल ही गांव में आया है. इसी वजह से उसे अभी तक शौचालय का लाभ नहीं मिल सका.

नरसिंहपुर। ओडीएफ घोषित नरसिंहपुर जिले में शौचालय के लिए एक महिला दर-दर भटकने को मजबूर है. जिले के सूरज गांव में रहने वाली कुंती बाई घर में शौचालय के निर्माण की आस में ऑफिस के सैकड़ों बार चक्कर काट चुकी हैं. लेकिन उसे आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ नहीं मिला.

शौचालय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर महिला

सरपंच सचिव पर रिश्वत का आरोप
कुंती बाई ने सरपंच सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सचिव को उसने रिश्वत नहीं दी, इसलिए आजतक उसका शौचालय नहीं बन सका है.

वहीं जब सचिव से सवाल पूछा गया तो तकनीकी परेशानी का बहाना बताकर बचते नजर आए. सचिव के मुताबिक कुंती बाई का परिवार पिछले साल ही गांव में आया है. इसी वजह से उसे अभी तक शौचालय का लाभ नहीं मिल सका.

Intro:ओडीएफ घोषित हो चुके नरसिंहपुर जिले में एक घर में शौचालय ना होना एक महिला परिवार के लिए नासूर बन गया है घर के मुखिया की दिव्यांग था और 3 बच्चों के साथ रहना एक महिला के लिए इन दिनों बिना शौचालय के रहना किसी मुसीबत से कम नहीं आज जब यह महिला जिला पंचायत नरसिंहपुर पहुंची तो मीडिया के सामने अपनी व्यथा सुनाई



Body: ओडीएफ घोषित हो चुके नरसिंहपुर जिले में एक घर में शौचालय ना होना एक महिला परिवार के लिए नासूर बन गया है घर के मुखिया की दिव्यांग था और 3 बच्चों के साथ रहना एक महिला के लिए इन दिनों बिना शौचालय के रहना किसी मुसीबत से कम नहीं आज जब यह महिला जिला पंचायत नरसिंहपुर पहुंची तो मीडिया के सामने अपनी व्यथा सुनाई


ओडीएफ का गौरव रखने वाले नरसिंहपुर जिले में कुंती बाई की कहानी हकीकत से पर्दा उठा रही है घर में शौचालय बनवाने का आवेदन लेकर सरकारी दफ्तरों चक्कर लगा रही है जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सूरज गांव की रहने वाली कुंती बाई के मुताबिक उसके घर में आज तक उन्हें शौचालय नसीब नहीं हुआ दिव्यांग पति और दिन बच्चों के साथ रहने वाली कुंती बाई इन दिनों पति की सेवा कर रही है ऐसे में शौचालय में उस उनकी जिंदगी में सबसे बड़ी उलझन खड़ी कर दी है कुंती भाई का कहना है कि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को रिश्वत ना देने के चलते उनका शौचालय नहीं बन सका अब हालात यह हैं कि उन्हें रोजाना परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है

जब हमने मामले को लेकर सचिन से बात की तो उसने इस मामले को लेकर तकनीकी परेशानी बताना नजर आया सचिव के मुताबिक कुंती बाई का परिवार पिछले साल गांव में आया है इसी वजह से उसे अभी तक शौचालय का लाभ नहीं मिल सका लेकिन बड़ी बात यह है कि पिछले एक से डेढ़ साल के बीच किस तरह से किसी हितग्राही को शौचालय नसीब ना हो ना कहीं ना कहीं सरकारी योजनाओं की मंशा पर अधिकारियों की लालफीताशाही नजर आती है

खास बात तो यह है कि यह सब नजारे तब देखने मिल रहे हैं जब जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओडीएफ होने का गौरव हासिल किया है सरकारी पर्ची नगरिया कई हो सकती हैं पर एक बीपीएल परिवार के पास शौचालय जैसा एम सुविधा ना होना कहीं ना कहीं सिस्टम की खामी पर बढ़ा सवाल जरूर है
वाइट01 रवि पटेल ग्राम सचिव सूरज गांव
वाइट02 कुंती बाई आवेदीका
वाइट03 केके भार्गव ,सीईओ , जिला पंचायत ( सीआईए की वाइट रेप से भेजी है)




Conclusion:खास बात तो यह है कि यह सब नजारे तब देखने मिल रहे हैं जब जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओडीएफ होने का गौरव हासिल किया है सरकारी पर्ची नगरिया कई हो सकती हैं पर एक बीपीएल परिवार के पास शौचालय जैसा एम सुविधा ना होना कहीं ना कहीं सिस्टम की खामी पर बढ़ा सवाल जरूर है
Last Updated : Dec 5, 2019, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.