नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कुम्हड़ी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रशासन का मुंह ताक रहा है. कुम्हड़ी पंचायत मानो विकास कार्य सिर्फ सपना बनकर रह गया है. इस गांव में पक्की सड़क नहीं होने से गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है. बीते दिनों गांव की ही एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान 3 किलोमीटर तक चारपाई के सहारे मुख्य मार्ग तक ले जाया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि विकाय कार्यों के नाम पर सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
वहीं गांव से गुजरने वाली सड़कों में कई फीट गहरा गड्ढा बन गया है, जो मौत को दावत दे रहा है. गांव में न के बराबर पशुओं के लिए पशु प्रजनन केंद्र तो है, लेकिन कोई पशु वहां तक नहीं पहुंच सकता क्योंकि पशु प्रजनन केंद्र के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है.
गांव में श्मशान घाट नहीं होने से ग्रामीण शव दाह नहीं कर पा रहे क्योंकि यहां सिर्फ टीनशेड बना हुआ है. लेकिन फर्श नहीं बनी है, यहां शवदाह नहीं किया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सरपंच सचिव मिलकर शासन के पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.