नरसिंहपुर। प्रदेश में जहां सरकार लगातार छापेमारी कर बड़े मुनाफा खोरों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है वहीं, उनके के मुलाजिम गरीबों का हक मारने में लगे हैं. ताजा मामला तेंदूखेड़ा के चावरपाठा ब्लॉक का है जहां सरकारी सोसाइटी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा वेयर हाउस से अनाज लोगों तक पहुंचाने का जो जिम्मा संचालक को दिया गया था, उसमें वह अनियमितता बरत रहा था.
नरसिंहपुर: गरीबों तक नहीं पहुंचता था पीडीएस के कोटे का पूरा अनाज, पकड़ी गई कालाबाजारी
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से सरकारी अनाज की चोरी का मामला सामने आया है. संचालक पर आरोप है कि निश्चित कोटे का माल पीडीएस सोसाइटी को न देकर उसकी कालाबाजारी कर रहा है.
अनाज की कालाबाजारी
नरसिंहपुर। प्रदेश में जहां सरकार लगातार छापेमारी कर बड़े मुनाफा खोरों पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है वहीं, उनके के मुलाजिम गरीबों का हक मारने में लगे हैं. ताजा मामला तेंदूखेड़ा के चावरपाठा ब्लॉक का है जहां सरकारी सोसाइटी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा वेयर हाउस से अनाज लोगों तक पहुंचाने का जो जिम्मा संचालक को दिया गया था, उसमें वह अनियमितता बरत रहा था.
Intro:सरकारी सोसायटी पर एसडीएम की कार्रवाईBody:एंकर- मध्यप्रदेश में जहां सरकार लगातार छापेमारी कर बड़े मुनाफा खोरो पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है वही उन्हीं के मुलाजिम अभी भी गरीबों का हक मार रहे हैं ताजा मामला तेंदूखेड़ा के चावरपाठा ब्लॉक का है जहां ब्लाक की सभी सोसायटीयो मैं नान के वेयरहाउस से पीडीएस के अनाज को पहुंचाने का काम श्रीकांत अग्रवाल द्वारा किया जाता है पर सोसायटीओं मैं मात्रा से कम अनाज दे कर बाकी का माल खुद हजम करने की फिराक में कल देर रात प्रशासन के हत्थे चढ़ गया। रात्रि करीब 10:00 बजे काशी खेरी गांव की सहकारी सोसाइटी में अनाज पहुंचाने जो ट्रक गया था उसने वहां से 17 बोरी अनाज कम उतारा और उस बचे हुए अनाज को किसी व्यापारी को बेचने की फिराक में था कभी सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम ने ट्रक को पकड़ लिया और थाने ले आए बाद में सुबह प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर जांच की तो पता चला कि यह चोरी किया गया माल था जिसे राजमार्ग के बाजार में बेचा जाना था प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ट्रक एवं अनाज को जप्त कर संचालक श्रीकांत अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की बात कही है हालांकि इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं पर गरीबों का निवाला छीनने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।
बाईट- वी के राजपूत SDM तेंदूखेड़ाConclusion:संचालक श्रीकांत अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की बात कही है हालांकि इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं पर गरीबों का निवाला छीनने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।
बाईट- वी के राजपूत SDM तेंदूखेड़ाConclusion:संचालक श्रीकांत अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की बात कही है हालांकि इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं पर गरीबों का निवाला छीनने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।